शॉट मारते वक्त क्रिस गेल का बल्ला ऐसा टूटा कि हाथ में रह गया सिर्फ हैंडल (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (13:37 IST)
यूं तो कई बार क्रिकेट मैच के दौरान ऐसे वाक्ये देखने को मिलते हैं जब किसी गेंद से बल्लेबाज के बैट का कोई हिस्सा टूट जाता है लेकिन कैरिबियाई प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में क्रिस गेल का बल्ला एक गेंद से ऐसा टूटा कि उनके हाथ में सिर्फ हैंडल ही रह गया।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गयाना अमेजन वारियर्स के बीच चल रहे इस मैच में यह वाक्या हुआ जब पैट्रियट्स के लिए गेल 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे। गयाना के गेंदबाज ओडियन स्मिथ चौथे ओवर डाल ही रहे थे कि दूसरी गेंद इतनी तेज आयी कि क्रिस गेल का बल्ला दो भागों में बंट गया।

इससे पहले भी ऐसे वाक्ये क्रिकेट मैच के दौरान हुए हैं लेकिन कई मौकों पर बल्ले का कोई हिस्सा चला जाता है या फिर बल्ले का निचला हिस्सा टूट जाता है जहां पर गेंद लगी हो लेकिन इस बार तो क्रिस गेल का बल्ला हैंडल से ही अलग हो गया। इस गेंद के बाद उन्होंने दूसरा बल्ला लिया।इस कारण इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। 

इस मैच में पैट्रियट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वारियर्स के लिये शिमरोन हेटमायेर (नाबाद 45) के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका । टीम ने नौ विकेट पर 178 रन बनाये । स्पिनर जोस रूस जागेसर और फवाद अहमद ने दो दो विकेट लिये ।हेटमायेर ने 20 गेंद में 45 रन बनाये जिसमें से 25 रन पारी के आखिरी ओवर में बने।

जवाब में पैट्रियट्स के लिये क्रिस गेल ने 27 गेंद में 42 रन बनाये जबकि एविन लुईस ने 39 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली । पैट्रियट्स ने 13 गेंद बाकी रहते सात विकेट से मैच जीता।

दूसरे सेमीफाइनल में किंग्स ने गत चैम्पियन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 21 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने मार्क दयाल के 78 रन की मदद से चार विकेट पर 204 रन बनाये । नाइट राइडर्स की शुरूआत अच्छी रही लेकिन डेविड वीसे की शानदार गेंदबाजी के आगे उसके बल्लेबाज टिक नहीं सके ।वीसे ने 39 रन देकर पांच विकेट लिये । नाइट राइडर्स की टीम 184 रन पर आउट हो गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख