टीम इंडिया में 'कलह', कोहली नहीं पसंद करते कुंबले की स्टाइल...

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2017 (11:05 IST)
चैंपियंस ट्राफी के ठीक पहले एक ऐसी खबर मिली है जिससे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को चिंता होनी स्वाभाविक है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, कप्तान कोहली को कोच कुंबले की गाइडेंस पसंद नहीं है।  कोहली के अलावा कई दूसरे सीनियर प्लेयर्स भी कुंबले के टीम को गाइड करने के तरीके से खुश नहीं हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम में खटपट की इन खबरों से बोर्ड भी परेशान है। टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कोच कुंबले हार्ड टास्क के साथ काम करना पसंद करते हैं और यही बात टीम के सीनियर प्लेयर्स को पसंद नहीं है
 
टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कोच और कैप्टन के बीच चल रही खटपट को खत्म करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।  इसकी जिम्मेदारी एडवाइजरी पैनल के मेंबर और लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि अनिल कुंबले को साल 2016 में क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी में शामिल सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने एक साल के लिए कोच नियुक्त किया था। 
 
एडवाइजरी कमेटी को टीम इंडिया के अगले कोच की नियुक्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  पिछले एक साल में टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कुंबले कोच की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।  ऐसे में माना जा रहा है कि कुंबले की 2019 तक टीम के कोच के तौर पर जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है। 
 
बता दें कि कुंबले का कॉन्ट्रेक्ट चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा है।  इसके बाद नए कोच का चुनाव किया जाना है।  बीसीसीआई का एक धड़ा कुंबले के कार्यकाल का विस्तार करने के पक्ष में है जबकि दूसरा धड़ा नए कोच की नियुक्ति चाहता है, क्योंकि कोहली अब कुंबले के साथ काम करने के मूड में नहीं हैं। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख