विश्व कप से पहले पाक क्रिकेटरों की काउंसलिंग

Webdunia
मंगलवार, 13 जनवरी 2015 (14:11 IST)
कराची। विश्व कप के लिए जाने वाले पाकिस्तान के क्रिकेटरों को अगले हफ्ते लाहौर से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पूर्व जाने माने खेल मनोवैज्ञानिक के साथ काउंसलिंग के दो सत्र में हिस्सा लेना होगा।
 
पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि खेल मनोवैज्ञानिक बाबरी लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों में साथ दो अलग अलग सत्र में हिस्सा लेंगे।
 
अधिकारी ने कहा, 'खिलाड़ी बुधवार से चार दिवसीय अनुकूलन शिविर में हिस्सा लेंगे और ये सत्र शिविर का हिस्सा हैं।' अधिकारी ने बताया कि मुख्य कोच वकार यूनिस ने अल्पकालीन शिविर का आग्रह किया था जिससे कि खिलाड़ी एकजुट हो सकें और बढ़े हुए मनोबल के साथ विश्व कप अभियान के लिए रवाना हों।
 
अधिकारी ने बताया कि डॉ. बाबर पहले भी अन्य खिलाड़ियों की काउंसलिंग कर चुके हैं और आगामी दो सत्र का उद्देश्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना और किसी भी तरह के डर और दुविधा को दूर करना है जो इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले हो सकती है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?