India vs England : राहुल द्रविड़ ने बताई टीम इंडिया की हार की वजह, कहा- बटलर और हेल्स को इस बात का फायदा...

Webdunia
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (00:15 IST)
एडीलेड। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (rahul dravid) ने कहा कि इंग्लैंड (england) के खिलाड़ी जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) में खेलने का फायदा मिला जिन्होंने गुरुवार को टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट की दबदबे भरी जीत दर्ज करने में मदद की। बटलर (नाबाद 80) और हेल्स (नाबाद 86 रन) ने सिर्फ 16 ओवर में 169 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
 
इंग्लैंड की टीम में हेल्स सबसे ज्यादा बीबीएल मुकाबले खेले हैं, वे इसमें मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स के लिए खेल चुके हैं।
ALSO READ: 6 ओवर में सिर्फ 38 रन, पहले पॉवरप्ले में रक्षात्मक रवैए के कारण भारतीय ओपनर्स सवालों के घेरे में
द्रविड़ ने स्वीकार किया कि विजेता टीम को इसका फायदा मिला। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड के काफी खिलाड़ी यहां आकर खेले हैं। इस टूर्नामेंट में यह निश्चित रूप से दिखायी भी दिया। यह मुश्किल है। 
 
बटलर भी थंडर्स के लिए खेल चुके हैं और इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज यहां इसी मैदान पर स्थानीय टीम एडीलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेल चुके हैं।
 
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अपने किसी भी सक्रिय खिलाड़ी को विदेशी टी-20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता।
 
द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या बीबीएल में खेलने से भारतीयों को फायदा मिलेगा तो उन्होंने कहा, कि मुझे लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि इनमें से काफी टूर्नामेंट हमारे घरेलू सत्र के दौरान ही होते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे लिये काफी चुनौतीपूर्ण है। हां, मुझे लगता है कि हमारे काफी खिलाड़ियों को इस तरह की काफी लीग में खेलने के मौके की कमी खलती है, लेकिन अगर आपको खेलना है तो इस पर फैसला करना बीसीसीआई का काम है।
 
बीबीएल का आयोजन उसी समय होता है जब भारत में रणजी ट्रॉफी कराई जाती है इसलिए किसी युवा के लिए इसमें खेलने का कोई मौका नहीं है। खिलाड़ियों को अन्य लीग में खेलने का मौका देने से भारत में घरेलू टूर्नामेंट खत्म हो जाएगे।
 
उन्होंने कहा कि असल बात यह है कि यह (बीबीएल) हमारे सत्र के मध्य में होती है, और भारतीय खिलाड़ियों की मांग को देखते हो, अगर आप उन सभी को इन लीग में खेलने की अनुमति देते हो तो हमारा घरेलू क्रिकेट नहीं हो पाएगा। 
 
द्रविड़ ने कहा कि हमारी घरेलू ट्रॉफी, हमारी रणजी ट्रॉफी खत्म हो जाएगी और इसका मतलब होगा कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि काफी लोग भारतीय खिलाड़ियों को लीग में खिलाने की बात करते हैं लेकिन हमें काफी सतर्क रहना होगा - हमें चुनौतियों को समझना होगा जिनका सामना भारतीय क्रिकेट करेगा या बीसीसीआई इन हालात का सामना कैसे करेगा। भाषा Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख