एलेस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम पहुंची भारत

Webdunia
बुधवार, 2 नवंबर 2016 (18:20 IST)
मुंबई। एलेस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम 9 नवंबर से शुरू हो रहे अपने भारत दौरे के लिए बुधवार को बांग्लादेश से मुंबई पहुंच गई। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्टों, 3 वनडे तथा 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।
इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश से भारत पहुंची है, जहां उसने मेजबान टीम के साथ 2 टेस्टों की सीरीज में 1-1 से ड्रॉ खेला था। भारत के साथ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 नवंबर से होगी। दोनों देशों के बीच 5 टेस्टों की सीरीज होनी है जिसका पहला मैच 9 से 13 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा। 
 
इंग्लिश टीम का बांग्लादेश दौरे पर प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था और भारत के खिलाफ सीरीज से पहले भी उसका कोई अभ्यास मैच नहीं होगा। मेहमान टीम का 5 नवंबर को एकमात्र ट्रेनिंग सत्र क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित होगा। इसके बाद वह राजकोट पहले टेस्ट के लिए रवाना होगी, वहीं भारतीय टीम 5 नवंबर को राजकोट में एकत्रित होगी। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए विराट कोहली की कप्तानी में भारत की 15 सदस्यीय टीम की बुधवार को घोषणा की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली भारतीय टेस्ट टीम में जहां कई बदलाव हैं वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत दौरे पर 5 टेस्टों की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर गई अपनी 16 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इस टीम में जेम्स एंडरसन को शामिल नहीं किया है। 
 
34 वर्षीय एंडरसन इंग्लैंड के लिए 119 टेस्ट मैचों में 463 विकेट चटका चुके हैं लेकिन वे कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और फिलहाल उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता है। बांग्लादेश दौरे में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 22 रन के करीबी अंतर से जीता था लेकिन दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने 108 रन से जीत अपने नाम कर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी। बांग्लादेश के खिलाफ यह इंग्लैंड की टेस्ट इतिहास में यह पहली हार है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में फील्डिंग की खामियों को दूर करने उतरेगा भारत

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अगला लेख