टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, मैक्सवेल के 145 रन

Webdunia
मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (21:38 IST)
पल्लेकेले। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 क्रिकेट मैच 85 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन ठोंककर मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, जिसमें उसने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड में ग्लेन मैक्सवेल ने अहम किरदार निभाया और नाबाद 145 रन बनाए। मैक्‍सवेल टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के तीसरे बल्‍लेबाज हैं। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। 
 















इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारा और मजबूरी में पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार की लेकिन श्रीलंका को क्या पता था कि सलामी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला तूफान लाने वाला है। मैक्सवेल ने 65 गेंदों पर 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से टी20 में अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर आरती उतारी और कोई भी गेंदबाज उनके बल्ले पर अंकुश नहीं लगा पाया। वे पारी के अंत तक 145 रनों पर नाबाद रहे।
 
हालांकि मैक्सवेल के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे डेविड वॉर्नर ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए। उनके आउट होने के मैदान पर पहुंचे उस्‍मान ख्‍वाजा ने मैक्‍सवेल का बखूबी साथ दिया और 97 रनों की साझेदारी कर डाली। ख्‍वाजा 22 गेंद में 36 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। इसके बाद आए टीएम हेड ने मैक्‍सवेल के साथ मिलकर आखिरी ओवरों में तूफानी रन बटोरे।
 
श्रीलंका की किस्मत ही खराब थी कि सुरंगा लकमल की फुलटॉस गेंद पर जब उन्होंने अपना शतक पूरा किया, तब वे कैच आउट हो गए लेकिन बाद में पता चला कि अंपायर ने इसे 'नोबॉल' करार दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टीएम हेड ने 18 गेंद में 45 रन बनाए और वे पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया टी20 में 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 263 रन का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुआ। 

श्रीलंका को जीत के लिए 20 ओवरों में 264 रनों की दरकार थी लेकिन तेज गेंदबाज स्टार्क और बोलैंड (3-3 विकेट) उसके बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। 100 रन के भीतर ही आधी टीम पैवेलियन में बैठ गई थी जबकि शेष 78 रन के भीतर 4 और बल्लेबाज आउट हो गए। 
 
सेनानायके (6) और रजीथा (0) का एक ही मकसद था कि किसी तरह 20 ओवर निकाल लिए जाएं। उन्होंने न तो रन बनाने की जोखिम उठाई और न ही किला लड़ाया। कप्तान दिनेश चांदीमल ने 58, कपुगेदरा ने 43 रन बनाए। इसके अलावा लंका का तीसरा टॉप स्कोर बल्लेबाज मेंडिस रहा, जिसने 22 रनों का योगदान दिया। लंकाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। (वेबदुनिया न्यूज) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

Tata Steel Chess India tournament : कोलकाता में ‘मैग्नस मैजिक’, कार्लसन ने जीता दूसरा खिताब

जम्मू कश्मीर के मंत्री ने तलवारबाज छवि शर्मा से मुलाकात की, सरकार से सहयोग का दिया आश्वासन

श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम में शामिल पृथ्वी शॉ

ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को भावनात्मक कोहली के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को कहा

IPL Mega Auction के कारण पर्थ टेस्ट में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे पोंटिंग और लैंगर

अगला लेख