बेंगलुरु में भारत का फिफ्टी-फिफ्टी रिकॉर्ड

Webdunia
गुरुवार, 2 मार्च 2017 (20:10 IST)
बेंगलुरु। भारत का बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिफ्टी-फिफ्टी का रिकॉर्ड है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलना है।

 
भारत ने इस मैदान पर 1974 से अब तक कुल 21 टेस्ट खेले हैं जिनमें से भारत ने 6 टेस्ट जीते हैं, 6 हारे हैं और 9 टेस्ट ड्रॉ खेले हैं। इस मैदान पर आखिरी टेस्ट नवंबर 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में पहली बार टेस्ट मैच सितंबर 1979 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। इसके बाद दोनों टीमें मार्च 1998 में भिड़ीं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर 2004 में भी भारत को इसी मैदान पर 217 रन से हराया लेकिन भारत ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से पराजित किया।
 
इसी मैदान पर भारत ने इंग्लैंड को फरवरी 1977 में 140 रन से, न्यूजीलैंड को नवंबर 1988 में 172 रन से, श्रीलंका को जनवरी 1994 में पारी और 95 रन से, न्यूजीलैंड को अक्टूबर 1995 में 8 विकेट से और न्यूजीलैंड को सितंबर 2012 में 5 विकेट से पराजित किया था। 
 
चिन्नास्वामी मैदान पर सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने दिसंबर 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 626 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 478 रन है, जो उसने अक्टूबर 2010 में बनाया था।
 
इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर पाकिस्तान के यूनुस खान (267) का रहा है जबकि सौरव गांगुली के नाम 239 रन हैं। सचिन तेंदुलकर 9 मैचों में 869 रन के साथ बेंगलुरु में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मौजूदा बल्लेबाजों में मुरली विजय ने यहां 2 मैचों में 204 रन, कप्तान विराट कोहली ने 2 मैचों में 154 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 3 मैचों में 133 रन बनाए हैं।
 
बेंगलुरु में सर्वाधिक विकेट टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले (41) के नाम है। ईशांत शर्मा यहां 3 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं जबकि ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने 2 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

जीत के बाद राशिद खान की दिल छू लेने वाली Speech हो रही है वायरल (Video)

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे घुड़सवार अनुष अग्रवाल

AFGvsBAN: जीता हुआ मैच हारने पर बांग्लादेश के कप्तान ने मांगी फैंस से माफी

T20I के सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को करियर की अंतिम पारी में नहीं मिला 'Guard of Honor'

अफगानिस्तान की जीत पर तालिबान के विदेश मंत्री ने राशिद खान को वीडियो कॉल पर बधाई दी [VIDEO]

अगला लेख