बांग्लादेश दौरे पर इंग्लैंड उतारेगा तीन नए चेहरे

Webdunia
शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (20:52 IST)
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अगले महीने बांग्लादेश दौरे के लिए तीन गैर अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलगी जिसके लिए  टीम ने युवा सलामी बल्लेबाज हासिब हामिद,ऑलराउंडर जफर अंसारी और नॉटिंघम शायर के बल्लेबाज बेन डुकेट को टीम में शामिल किया है। चयनकर्ताओं ने टेस्ट सीरीज के लिए  17 सदस्ईय दल और वनडे सीरीज के लिए  15 सदस्ईय दल की घोषणा की।
          
19 वर्षीय हामिद दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहले ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में मौका दिया गया है। वहीं अंसारी को गत वर्ष भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम के लिए चुना गया था लेकिन अंगुठे की चोट के कारण वह सीरीज से हट गए थे। इसके अलावा स्पिनर गेरेट बैटी की 11 साल बाद 38 वर्ष की उम्र में टेस्ट टीम में वापसी हुई है।  
        
बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में चार स्पिनर शामिल है। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और वनडे कप्तान इयोन मोर्गन ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश दौरे पर न जाने का फैसला किया है। मार्गन की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वनडे टीम की कमान संभालेंगे।  (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख