BCCI अमेरिका में क्रिकेट का नया बाजार तलाशेगा

Webdunia
शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (19:09 IST)
वॉशिंगटन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में खेली गई ट्वंटी-20 सीरीज की सफलता के बाद वे अमेरिका में लंबे समय के लिए नया क्रिकेट बाजार तलाशने पर विचार कर रहे हैं।
ठाकुर ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीसीसीआई अमेरिका में पांच 10 वर्षीय कार्यक्रम के बारे में विचार कर रहा है और हम जल्द ही अमेरिका में एक टीम को भेजेंगे, जो उन संभावित स्थलों को तलाशेगा, जहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जा सकें।
 
बीसीसीआई अध्यक्ष अमेरिका दौरे पर गए सांसदों के दल का हिस्सा हैं, जो वहां अमेरिकी सांसदों और अधिकारियों से मुलाकात के लिए गए हैं। बीसीसीआई प्रमुख ने कहा कि हम अमेरिका में नए क्रिकेट बाजार को लेकर बहुत गंभीर हैं। अमेरिका में बहुत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक मौजूद हैं, जो पिछले काफी समय से क्रिकेट मैचों को देखने से वंचित हैं। 
 
उन्होंने फ्लोरिडा में हुई ट्वंटी-20 सीरीज का जिक्र करते हुए कहा कि ये 2 अंतरराष्ट्रीय मैच बोर्ड ने एक प्रयोग के तौर पर कराए थे, जो काफी सफल रहे। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख