'गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ विदा हुए दिलशान

Webdunia
शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (21:07 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के महानतम बल्लेबाजों में से एक तिलकरत्ने दिलशान अपने शानदार करियर की आखिरी पारी में मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनके साथी खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्हें'गार्ड ऑफ ऑनर' पेश कर दिलशान को भावुक विदाई दी।
दिलशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे ट्वंटी-20 मैच में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्हें श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने बल्ले हवा में उठा कर 'गार्ड आफ ऑनर' पेश किया। दिलशान बल्लों के बीच से निकलते हुए  मैदान पर पहुंचे। दिलशान ने अपने करियर की आखिरी पारी में तीन गेंदें खेलीं और जॉन हेस्टिंग्स की गेंद पर डेविड वार्नर के हाथों पहली स्लिप में कैच हो गए।
             
ओपनर दिलशान मात्र एक रन बनाकर पैवेलियन लौट चले। दिलशान जब मैदान पर उतरे थे तो पूरा स्टेडियम तालियां बजा रहा था और जब वह आउट होकर पैवेलियन लौटे तब भी स्टेडियम तालियों से गूंज रहा था। मैच से पहले दिलशान ने कहा, 'मेरा क्रिकेट सफर समाप्त हो गया है लेकिन पिछले 17-18 वर्षों में मैंने अपने खेल का पूरा आनंद लिया है। मैंने अपनी टीम के लिए  जो किया, उससे मैं खुश हूं। 
 
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि मैं कभी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेला। मैं सिर्फ अपनी टीम और देश के लिए  खेला। अब बच्चों और परिवार के साथ समय गुजारने का वक्त आ गया है। बच्चे बड़े हो रहे हैं और मुझे उन्हें भी समय देना है।
                 
अपने 40 वें जन्मदिन से पांच सप्ताह पहले दिलशान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 'दिलस्कूप' नाम के प्रसिद्ध शॉट के जन्मदाता दिलशान ने अपने करियर की शुरुआत नवंबर 1999 में बुलावायो में सनत जयसूर्या की कप्तानी में की थी और इसका समापन मौजूदा चयनकर्ता प्रमुख जयसूर्या के रहते कोलंबो में हो गया।
                  
दिलशान का यह 497 वां अंतरराष्ट्रीवां मैच था। प्रेमदासा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अपने इस दिग्गज बल्लेबाज को अलविदा कहा। श्रीलंका और दिलशान दोनों के लिए ही यह एक भावुक क्षण था। दिलशान ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2013 में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ और आखिरी वनडे 28 अगस्त 2016 को दांबुला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने 87 टेस्टों में 5492 रन, 330 वनडे में 10290 रन और 80 ट्वंटी-20 में 1889 रन बनाए हैं। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

Champions Trophy Schedule : 23 फरवरी को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Year Ender 2024 : गुकेश की जीत से विश्व शतरंज की महाशक्ति के रूप में उभरा भारत

गिल को खुद पर भरोसा करना होगा, उसने बल्लेबाजी में काफी बदलाव कर लिए हैं : पोंटिंग

विराट कोहली ने इस फेमस सिंगर को किया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक, देखें वायरल वीडियो

चौथे टेस्ट से बाहर भारतीय टीम के सिरदर्द ट्रेविस हेड? 19 साल का यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू

अगला लेख