दुलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए टकराएंगे गंभीर और रैना

Webdunia
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (17:59 IST)
ग्रेटर नोएडा। इंडिया रेड की टीम दुलीप ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं जबकि इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन की टीमें 4 से 7 सितंबर तक खेले जाने वाले आखिरी लीग मुकाबले में फाइनल का टिकट पाने के लिए जोर लगाएंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 से 14 सितंबर तक खेला जाएगा। 
दिन-रात्रि के इस मुकाबले से पूर्व इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू की टीमें यहां शहीद विजय सिंह पटनायक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पर शनिवार को अभ्यास के लिए उतरेंगी। कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया ब्लू और सुरेश रैना की कप्तानी वाली इंडिया ग्रीन की टीमें तीसरे मैच से पूर्व अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए अभ्यास करेंगी। 
 
गंभीर की इंडिया ब्लू स्टेडियम में 1 बजे से अभ्यास करेगी जबकि ग्रीन इसी दिन 3.30 बजे से अपना अभ्यास सत्र शुरू करेगी। इंडिया ब्लू और ग्रीन टीमों के कप्तान अपने मैच की पूर्व संध्या पर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी आयोजित करेंगे। 
 
दिन-रात्रि प्रारूप में आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच गुरुवार को बारिश के कारण ड्रॉ समाप्त हुआ था जिसमें इंडिया ब्लू और युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड को 1-1 बराबर अंक मिले थे। 
 
ब्लू और रेड के बीच ड्रॉ समाप्त हुए पिछले मैच के बाद युवराज की टीम ने तालिका में शीर्ष पर रहते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना लिया है। इंडिया रेड के 2 मैचों में 1 जीत और 1 ड्रॉ से 7 अंक हैं।
 
दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला 4 सितंबर से इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच शुरू हो रहे मैच के निर्णय से होगा। यदि वह मैच भी बारिश के कारण धुलता है और अंकों को दोनों टीमों के बीच साझा करना पड़ेगा तो इंडिया ब्लू को फाइनल में इंडिया रेड से भिड़ने का मौका मिलेगा।
 
गौतम गंभीर की इंडिया ब्लू का 1 मैच से 1 अंक है और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। इंडिया ग्रीन के अंकों का खाता नहीं खुला है और वह तीसरे स्थान पर है। रैना की टीम को रेड टीम के खिलाफ अपने पिछले मैच में 219 रन से हार झेलनी पड़ी थी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 से 14 सितंबर तक इसी मैदान पर खेला जाएगा। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

टूर्नामेंटों में ज्यादा खिलाड़ियों के साथ टीम भेजने के बारे में सीएसी से बात कर रहा हूं: रोहन जेटली

बिना सर्टिफिकेट के शमी नहीं होंगे टीम में शामिल, रोहित ने साफ की तस्वीर

वह निराश दिख रहा था, अश्विन की विदाई से खुश नहीं कपिल देव

जल्द 50 साल का हो जाएगा वानखेड़े स्टेडियम, जश्न की तैयारियों में जुटा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन

चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे, ICC ने दी बड़ी अपडेट

अगला लेख