'वेलेंटाइन डे' पर हार्दिक पांड्या ने कहा, मैं सिंगल हूं...

Webdunia
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (23:48 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया के उभरते ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वेलेंटाइन  डे पर किसी भी लड़की के साथ अपने रिश्ते का खंडन करते हुए खुद को सिंगल बताया है।       
पांड्या ने गत वर्ष कोलकाता की मॉडल लीशा शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद से ही लीशा और पांड्या के बीच नजदीकियों की चर्चा आम हो गई थी। लीशा ने बाद में इस तस्वीर को हटा दिया था। अब  पांड्या ने मंगलवार को ट्विटर पर अपने अकेले होने की घोषणा करते हुए लोगों से अपील की कि उनका किसी लड़की के साथ कोई अफेयर नहीं है और इस संबंध में कोई अफवाह न उड़ाई जाए। 
        
23 वर्षीय पांड्या ने ट्वीट कर कहा, मैं एक बार फिर कहना चाहूंगा कि मैं सिंगल हूं और किसी के साथ मेरा अफेयर नहीं चल रहा है। मैं अपने खेल को और निखारना चाहता हूं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं लोगों से इस अफवाह को यहीं समाप्त करने का अनुरोध करता हूं। इस तरफ की खबरें हमारी मेहनत के साथ न्याय नहीं करती हैं।  
         
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले गुजरात के पांड्या ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और ट्वंटी- 20 मैचों में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। पांड्या को इंग्लैंड और बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा उन्हें आॅस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में जगह दी गई है। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख