नमन ओझा करेंगे ऑस्ट्रेलिया में 'भारत ए' की अगुआई

Webdunia
शनिवार, 25 जून 2016 (21:16 IST)
नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा को 14 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया में चार देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट और दो अनधिकृत ‘टेस्ट’ में हिस्सा लेने वाली भारत ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। ओझा के लिए 2014 में भारत ए टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरा यादगार रहा था, जहां चार दिवसीय मैच में उन्होंने एक दोहरा शतक और एक शतक जड़ा था।
 
जिम्बाव्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल रहे अधिकांश खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जिम्बाव्वे गए नौ खिलाड़ियों को ए टीम में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, अक्षर पटेल, बरिंदर सरन और धवल कुलकर्णी को भी टीम में शामिल किया गया है।
 
मुंबई के अखिल हेरवादकर पहली बार भारत ए टीम के साथ विदेशी दौरे पर जाएंगे। दौरे की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 14 अगस्त को चार देशों के एकदिवसीय टूर्नामेंट के मैच से होगी। श्रृंखला में हिस्सा लेने वाली दो अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका ए और नेशनल परफोर्मेंस टीम है। दो टेस्ट मैचों का आयोजन 8 से 11 सितंबर और 15 से 18 सितंबर तक ब्रिसबेन में किया जाएगा। 
 
भारत ए टीम इस प्रकार है-
नमन ओझा, फैज फजल, अखिल हेरवादकर, श्रेयष अय्यर, करुण नायर, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बरिंदर सरन, शाहबाज नदीम और संजू सैमसन। (भाषा) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख