भारत 'ए' बनाम दक्षिण अफ्रीका 'ए' मैच बारिश की भेंट चढ़ा

Webdunia
गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (18:31 IST)
मैके (ऑस्ट्रेलिया)। भारत 'ए' और दक्षिण अफ्रीका 'ए' के बीच एकदिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे पहली पारी में केवल 35 ओवर ही डाले जा सके और मनीष पांडे की अगुवाई वाली टीम इस चतुष्कोणीय श्रृंखला की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता मिला और वह गुरुवार को 35.2 ओवर में ज्यादातर समय जूझती नजर आई। सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह (51 गेंदों में 29 रन) और करुण नायर (25 गेंदों में 15 रन) ने 8 ओवर में 31 रन जोड़े। ड्वेन प्रिटोरियस ने नायर को आउट किया।
 
श्रेयस अय्यर (4) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। वे एंडिले फेलुकवायो की गेंद पर बल्ला छुआकर पहली स्लिप में कैच आउट हुए। मंदीप को मध्यम गति के गेंदबाज मालुसी सिबोटो ने पैवेलियन भेजा। भारतीय टीम 20वें ओवर में 69 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी।
 
भारत 'ए' को इसके बाद कप्तान पांडे (73 गेंदों में 47 रन) और केदार जाधव (53 गेंदों में नाबाद 41 रन) के बीच 15.1 ओवर में 70 रन की भागीदारी ने बचाया। फेलुकवायो ने पांडे को 35वें ओवर में आउट कर इस भागीदारी का अंत किया।
 
संजू सैमसन ने खाता नहीं खोला था। वे जाधव के साथ क्रीज पर मौजूद थे तभी बारिश ने बाधा पहुंचाई, लेकिन अंत में इस मैच को रद्द कर दोनों टीमों को 2-2 अंक प्रदान कर दिए गए।
 
ऑस्ट्रेलिया 'ए' और नेशनल परफॉरमेंस टीम के बीच इसी स्थल पर बुधवार को पहला मैच एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ गया था।
 
भारत 'ए' की टीम 4 मैचों में 11 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है जिसके बाद नेशनल परफॉरमेंस टीम के 10 जबकि दक्षिण अफ्रीका 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के 7-7 अंक हैं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख