रहाणे ने किया टीम इंडिया की रणनीति का खुलासा, बोले...

Webdunia
मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (16:17 IST)
किंगस्टन। भारत के उप कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कहा कि टीम की रणनीति वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी केवल एक पारी में बल्लेबाजी करने की थी जिसमें वह काफी हद तक सफल रही है।
 
भारत ने वेस्टइंडीज के 196 रन के जवाब में अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर समाप्त घोषित की और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 304 रन की बढ़त हासिल कर ली।
 
नाबाद शतक जड़ने वाले रहाणे ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि सुबह शुरू में हम सहजता से खेलना चाहते थे। दुर्भाग्य से रिद्धिमान साहा लंच से ठीक पहले आउट हो गया। वह साझेदारी हमारे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण थी। हमारी योजना एक बार और लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की थी और मुझे लगता है कि हमने ऐसा किया। 
 
उन्होंने कहा कि लंच के बाद हमारी रणनीति सकारात्मक बल्लेबाजी करने और 300 से अधिक रन की बढ़त हासिल करने की थी।बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल नहीं हो पाया और वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी शुरू नहीं कर पाया। 
 
रहाणे ने कहा कि दुर्भाग्य से बारिश आ गई। इस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। हम मौसम के बारे में नहीं सोच रहे थे। हमने बारिश के लेकर कोई चर्चा नहीं की थी। महत्वपूर्ण यह था कि हम कितनी अधिक और कितनी जल्दी बढ़त हसिल कर सकते हैं। हम लंच तक सहज होकर खेलना चाहते थे और उसके बाद हमने सकारात्मक क्रिकेट खेली।

उन्होंने कहा कि मौसम के बारे में सोचने के बजाय बेहतर यही है कि हम उन चीजों पर ध्यान दें जो हमारे नियंत्रण में हैं। यह हमारे लिए बेहतर होगा। मौसम कभी अच्छा तो कभी खराब होगा। हम इस पर चर्चा करके अधिक समय खराब नहीं करते।
 
रहाणे ने अपना सातवां शतक जमाया। उन्हें जैसन होल्डर की गेंद पर जीवनदान भी मिला लेकिन उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि विकेट से तेज गेंदबाजों को अब भी थोड़ी मदद मिल रही थी और मेरा मानना है कि जैसन होल्डर ने लंच से पहले बहुत अच्छा स्पैल किया। मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। जब अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी आउट हुए तो मैंने उमेश यादव से सहज होकर खेलने के लिए कहा। मैंने उससे कहा कि चाहे वह शाट जमाए या रक्षात्मक होकर खेले, उसमें अपना पूरा कौशल झोंक दे।
 
रहाणे ने कहा, 'जब मैं 84-85 पर था तब मैं सहज होकर खेल रहा था लेकिन आफ स्पिनर ने लांग आफ पर क्षेत्ररक्षक लगा दिया और मैं बड़ा शाट खेलना चाहता था। जब मैं 95 रन पर था तब मुझे लगा कि हमें आराम से खेलना चाहिए और शतक पूरा करने के बाद मैंने कुछ बड़े शाट खेलने का मन बनाया। शतक बनाना खास है। एक बल्लेबाज के लिए तिहरे अंक में पहुंचना विशेष होता है। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बल्ले से सीरीज बचाने वाले हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

पाक के खिलाफ मिला ग्लेन मैक्सवेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर नहीं खोले पत्ते

बिहार में खेले जाने वाले Asian Champions Trophy के लिए भारतीय हॉकी टीम को मिली नई कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट कोच पद से दिया गैरी कर्स्‍टन ने इस्‍तीफा, गिलेस्पी के हाथों में पूरी कमान

जो फ्लेमिंग, मक्कलम और विलियमसन जो ना कर सके, वह लेथम ने कर दिखाया

अगला लेख