इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास ले सकते हैं मिस्बाह उल हक

Webdunia
गुरुवार, 16 जून 2016 (17:59 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक अगले महीने होने वाले इंग्लैंड के क्रिकेट दौरे के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम दे सकते हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार कप्तान एवं मध्यक्रम के बल्लेबाज मिस्बाह अपने संन्यास की घोषणा या तो संवाददाता सम्मेलन के जरिए या सीधे बोर्ड को सूचित कर कर सकते हैं। हालांकि अधिकारियों ने यह निश्चित तौर पर नहीं बताया कि इंग्लैंड दौरा पाकिस्तानी टीम के कप्तान के लिए आखिरी टूर्नामेंट होगा।
 
पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह ट्वंटी-20 और वनडे मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अपने करियर में 61 टेस्ट, 162 वनडे और 39 ट्वंटी-20 खेल चुके मिस्बाह ने 42 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें 20 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 11 मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी।
 
42 वर्षीय मिस्बाह ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की तैयारियों के बारे में कहा कि टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम मजबूत है। टीम ने इंग्लैंड दौरे के लिए कड़ी तैयारियां की हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकेगी। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने डटकर खेलने का भरोसा जताया।
 
पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 5 वनडे और एक ट्वंटी-20 मैच खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच अगले महीने 14 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होगा। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख