मेरे पास शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन करने वाली जादुई छड़ी नहीं : आमिर

Webdunia
शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (19:51 IST)
कराची। 6 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि उनके पास ऐसी कोई जादुई छड़ी नहीं है जिससे वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के बाद पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दें। 
24 वर्षीय आमिर ने गत वर्ष सितंबर में स्पॉट फिक्सिंग के लिए 5 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद इस वर्ष के शुरू में न्यूजीलैंड दौरे से वापसी की थी। वे इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुए दौरे में भी टीम का हिस्सा थे। 
 
आमिर ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि जब भी मैं खेलता हूं तो मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीदें लगा दी जाती हैं लेकिन मेरे पास कोई जादुई छड़ी नहीं है। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आप 1 दिन के अंदर ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। 
 
तेज गेंदबाज ने कहा कि मैंने 6 साल बाद इस स्तर की क्रिकेट में वापसी की है। मैं जानता हूं कि मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। इसमें समय लगेगा। यहां तक कि जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो 1 साल बाद लोगों ने मेरे प्रदर्शन पर ध्यान देना शुरू किया था। इंग्लैंड दौरे पर लोगों को आमिर से बहुत उम्मीदें थीं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट मैचों में 12 और 4 वनडे मैचों में 4 विकेट झटके। 
 
24 वर्षीय आमिर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के दौरान मुझे लगा कि अभी मुझे बहुत कुछ चीजों में बदलाव लाने की जरूरत है। मुझे अपनी फिटनेस और फॉर्म पर काफी मेहनत करने की जरूरत है। एक बार जब आप फिटनेस और फॉर्म हासिल कर लेते हैं तो आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करना आसान हो जाता है। इस सीरीज से मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास पैदा हुआ है। इससे मैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

वर्ष हॉकी : लगातार दूसरा ओलंपिक पदक, श्रीजेश, हॉकी इंडिया लीग रहे बीते साल सुर्खियों में

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट

अगला लेख