इंग्लैंड ने बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़े कई रिकॉर्ड

Webdunia
बुधवार, 31 अगस्त 2016 (08:00 IST)
नॉटिंघम। एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जबकि जोस बटलर ने अपने देश के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया रिकॉर्ड  बनाया, जिससे इंग्लैंड तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाने में सफल रहा, जो वनडे में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है।  इसके बाद गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42.4 ओवर में 275 रन पर समेट कर 169 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और जैसन रॉय 19 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स (171) ने शानदार बल्लेबाजी का उदाहरण पेश करते हुए 55 गेंदों में 50, 83 गेंदों में 100 और 110 गेंदों में 150 रन बनाए।
 
हेल्स ने 122 गेंदों में 22 चौके और चार छक्कों की मदद से शानदार 171 रन बनाए। इस धुंआधार पारी की बदौलत हेल्स ने इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। हेल्स से पहले रोबिन स्मिथ ने 21 मई 1993 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में नाबाद 167 रन बनाए थे।
 
हेल्स के अलावा जोस बटलर ने 51 गेंदों में सात चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 80 तथा जो रूट ने 86 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 85 रनों का योगदान दिया। बटलर ने अपने देश के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का नया रिकॉर्ड भी बनाया।
 
इसके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 57) ने जिम्मा संभाला और चौथे विकेट के लिए केवल 12 ओवरों में 161 रन की अटूट साझेदारी करके पाकिस्तानी आक्रमण को तहस नहस करते हुए अपनी टीम को स्कोर तीन विकेट पर 444 रन तक पहुंचा दिया।
 
इस स्कोर के साथ ही इंग्लैंड ने वनडे में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले वनडे में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर था जिसने 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ एम्सटेलवीन में नौ विकेट पर 443 रन बनाए थे। इंग्लैंड का इससे पहले सर्वाधिक स्कोर नौ विकेट पर 408 रन था जो उसने पिछले साल बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 135 रन जोड़े और यह भी नया रिकॉर्ड है। 
 
पाकिस्तान की तरफ से हसन अली को दो और मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों टिक नहीं सका। वहाब रियाज पाकिस्तान के सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 10 ओवर में 110 रन लुटाये जो वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे मंहगा ओवर रहा।
 
445 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और रनों के दबाव में 42.4 ओवर में 275 रन पर बिखर गई तथा इंग्लैंड ने 169 रनों से मैच जीतने के साथ साथ सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर लिया।
 
पाकिस्तान की टीम 100 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। टीम को पहला झटका 21 रन के स्कोर पर समी असलम (8) के रुप में लगा। इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर अपना विकेट खोती चली गई। 
पाकिस्तान की तरफ से शर्जील खान (58) और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (58) ही सर्वोच्च स्कोरर रहे। शर्जील ने 30 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 58 तथा आमिर ने 28 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 58 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा सरफराज अहमद ने 38, मोहम्मद नवाज ने 34 और यासिर शाह ने नाबाद 26 रन बनाए। 
 
इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 10 ओवर में 75 रन पर एक विकेट, क्रिस वोक्स ने 5.4 ओवर में 41 रन पर चार विकेट तथा अब्दुल राशिद ने 10 ओवर में 73 रन पर दो विकेट झटके। इसके अलावा प्लेंकेट, स्टोक्स और अली को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अगला लेख