पाकिस्तान 198 रन पर ढेर, इंग्लैंड ने कसा शिकंजा

Webdunia
सोमवार, 25 जुलाई 2016 (00:24 IST)
मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आज यहां पहली पारी में 198 रन पर समेटने के बाद तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 98 रन बनाकर दूसरे टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। इंग्लैंड को पहली पारी में 391 रन की बढ़त हासिल थी लेकिन एलिस्टेयर कुक ने पाकिस्तान को फॉलोआन देने के बजाय अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। इस तरह से उसकी कुल बढ़त 489 रन की हो गई है। 
इंग्लैंड ने जो रूट के 254 रन की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 589 रन पर समाप्त घोषित की थी। इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित शाम के सत्र में सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (24) का विकेट गंवाया, जिन्हें मोहम्मद आमिर ने विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच कराया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय कुक 49 और रूट 23 रन पर खेल रहे थे। 
 
इससे पहले पाकिस्तान ने सुबह अपनी पहली पारी चार विकेट पर 57 रन से आगे बढ़ाई लेकिन कप्तान मिसबाह उल हक (52) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शान मसूद  (39) और दसवें नंबर के बल्लेबाज वहाब रियाज (39) ही कुछ योगदान दे पाए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 67 रन देकर चार विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स और मोईन अली ने दो-दो विकेट हासिल किए। मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड को एक-एक विकेट मिला। 
 
पाकिस्तान ने कल शाम को गेंदबाजों का डटकर सामना करने वाले सलामी बल्लेबाज मसूद का विकेट जल्दी गंवा दिया। एंडरसन ने उन्हें रूट के हाथों कैच कराया। ब्रॉड ने नए बल्लेबाज असद शाफिक (4) को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया, जिससे स्कोर छह विकेट पर 76 रन हो गया। 
 
विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (26) ने स्टोक्स की गेंद पर स्लिप पर कैच देने से पहले कुछ रन जुटाए। मिसबाह और वहाब ने नौवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। मिसबाह को आखिर में मोईन ने कुक के हाथों कैच कराया। इस स्पिनर ने बाद में वहाब को भी पैवेलियन भेजकर पाकिस्तानी पारी का अंत किया। (भाषा)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख