बारिश की भेंट चढ़ा मैच, इंडिया रेड फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (21:27 IST)
ग्रेटर नोएडा। बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण चौथे दिन एक भी गेंद नहीं डाले जाने से इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू के खिलाफ ड्रा छूटे दिन रात्रि मैच में एक महत्वपूर्ण अंक हासिल करके दुलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। यह मैच शुरू से बारिश से प्रभावित रहा और चार दिन के मैच में केवल 345 मिनट का खेल ही संभव हो पाया। इस दौरान इंडिया ब्लू की पहली पारी भी समाप्त नहीं हो पाई। उसने 78.2 ओवर में पांच विकेट पर 285 रन बनाए। 
सुपरसोपर्स ने आउटफील्ड को सुखाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन मैदान को खेल के लिए तैयार नहीं किया जा सका। अंपायर नितिन पंडित और वीरेंद्र शर्मा ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद उसे खेल के लिए उपयुक्त नहीं पाया और मैच ड्रा करने की घोषणा की जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। 
 
इंडिया रेड ने अपने पहले मैच में इंडिया ग्रीन पर 219 रन से बड़ी जीत दर्ज करके छह अंक हासिल किए थे। इस तरह से उसके अब सात अंक हो गए हैं और उसने फाइनल में जगह बना ली है। अब इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच चार से सात सितंबर के बीच होने वाला तीसरा मैच एकतरह से सेमीफाइनल जैसा बन गया है। 
 
यदि यह मैच ड्रॉ रहता या बारिश की भेंट चढ़ता है तो फिर इंडिया ग्रीन फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा क्योंकि अभी इंडिया ब्लू एक अंक लेकर इंडिया रेड के बाद दूसरे स्थान पर है। फाइनल भी इसी मैदान पर दस से 14 सितंबर के बीच खेला जाएगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख