अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे रामनरेश सरवन

Webdunia
गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (21:26 IST)
सेंट जोंस। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रामनरेश सरवन ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। सरवन दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। 
सरवन काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ओवल में खेला था। उन्होंने अपने करियर में वेस्टइंडीज की तरफ से 286 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
 
36 वर्षीय सरवन ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्ष 2000 में बारबाडोस में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इसके अलावा उन्होंने अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2000 में ही इंग्लैंड के खिलाफ की थी। सरवन ने 181 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42.67 की औसत से 5804 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 120 है, जो उन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।
 
सरवन ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 87 टेस्ट मैच खेले हैं और 40.01 की औसत से 5842 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 291 है, जो उन्होंने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में बनाया था। सरवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 2011 में बारबाडोस में खेला था। 
 
कैरेबियाई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर 3 पर काफी सफल बल्लेबाज रहे। सरवन ने ब्रायन लारा के बाद टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि वह ज्यादा दिनों तक इस पद पर नहीं रहे थे। उन्होंने चार टेस्ट, पांच एकदिवसीय और दो ट्वंटी-20 मैचों में टीम की कमान संभाली है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

अगला लेख