स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा लंदन में अपना इलाज करवाएंगे

Webdunia
शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (20:47 IST)
मुंबई। जांघ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा अगले हफ्ते लंदन में एक विशेषज्ञ से सलाह मशविरे के बाद सर्जरी करा सकते हैं, जिससे वह अगले साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
रोहित को यह चोट 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में पांचवें और अंतिम वनडे के दौरान लगी थी और अगर इस चोट को सर्जरी की जरूरत होगी तो वह 10 से 12 हफ्ते के लिए क्रिकेट से बाहर रहेंगे जिसका मतलब है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के समय तक वापसी नहीं कर सकते।
 
बीसीसीआई के अनुसार वह सर्जरी की संभावना के लिए विशेषज्ञ सलाह के लिए अगले हफ्ते के शुरू में लंदन जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप, उसके क्रिकेट से कम से कम 10 से 12 हफ्तों तक बाहर रहने की उम्मीद है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा को अपना पूरा सहयोग देगी ताकि वह पूर्ण फिटनेस हासिल कर सके और भारतीय क्रिकेट में योगदान कर सकें।' 
 
रोहित ने हालांकि कहा कि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है और उनकी चोट की उचित जांच के बाद ही उनकी वापसी के बारे में कुछ कहा जा सकता है। रोहित ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘मैं नहीं जानता कि मैं कितने समय तक क्रिकेट से बाहर रहूंगा, हमारी बीसीसीआई मेडिकल टीम डॉक्टरों से संपर्क में है, अब तक जितने भी स्कैन हुए हैं, उन्हें डॉक्टरों को भेज दिया गया है, हम उनकी राय का इंतजार कर रहे हैं कि सर्जरी कराए या नहीं। अगर हम सर्जरी कराते हैं तो कितने समय की जरूरत होगी।’
 
मुंबई के खिलाड़ी ने कहा, ‘अभी चीजें स्पष्ट नहीं हैं। मुझे लगता है कि एक या दो दिन में चीजें और साफ हो जाएंगी कि सर्जरी होगी या नहीं। अगर हम सर्जरी कराते हैं तो यह अहम फैसला होगा। अगर मैं सर्जरी कराता हूं तो तीन या साढ़े तीन महीने तक नहीं खेल पाऊंगा। हम डॉक्टरों की राय का इंतजार कर रहे हैं, देखिए क्या होता है। ’
 
उनकी चोट की प्रकृति के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा 'जैसा कि आपने देखा, रन लेते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, तब मुझे लगा कि मैं क्रीज तक नहीं पहुंच सकता इसलिए मैं कूद गया। इसके बाद हमारे फिजियो ने मुझे कहा कि स्कैन कराना जरूरी है।’उन्होंने कहा, ‘अगले दो दिन दिवाली थी तो सारे अस्पताल बंद थे, इसलिए हमने एक नवंबर को स्कैन कराया और इसके बाद ही मेडिकल रिपोर्ट बीसीसीआई की मेडिकल टीम को दी गई।’(भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख