BCCI ने मुझे साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया : संदीप पाटिल

Webdunia
बुधवार, 22 जून 2016 (00:05 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के साक्षात्कार के लिए मंगलवार को चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल की उम्मीद्वारी को नजरअंदाज कर दिया। 
पाटिल ने पुष्टि की कि उन्हें बोर्ड या समिति की तरफ से अपनी प्रस्तुति पेश करने के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन उन्होंने इस पर के लिए चुने जाने वाले व्यक्ति को शुभकामनाएं दी। पाटिल ने कहा, नहीं मुझे किसी तरह का आमंत्रण नहीं मिला। 
 
समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने स्पष्ट कर दिया है मंगलवार आखिरी चरण के साक्षात्कार हो गए हैं, जिससे जाहिर है कि पाटिल की उम्मीद्वारी को नजरअंदाज किया गया। पाटिल से पूछा गया कि क्या बीसीसीआई की तरफ से किसी ने उनसे बात करके बताया कि उन्हें अपनी प्रस्तुति करने का मौका क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने कहा, अभी मुझे कोई समाचार नहीं मिला है।
 
पाटिल ने हालांकि कहा कि उन्हें समिति पर पूरा विश्वास है जिसमें सचिन तेंदुलकर, गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे बड़े नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा, बीसीसीआई के पास शानदार सलाहकार बोर्ड है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे सही पसंद के व्यक्ति को चुनेंगे। जो भी इस पद के लिए चुना जाएगा, मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं। 
 
पाटिल ने कहा, मुझे अफसोस या शिकायत नहीं है। मैं जितना हकदार था बीसीसीआई ने मुझे उससे ज्यादा दिया है। मुझे बीसीसीआई सलाहकार बोर्ड पर पूरा विश्वास है कि वे सही व्यक्ति का चयन करेंगे। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख