भारतीय ड्रेसिंग रूम के 'राज' खोलेगी सौरव गांगुली की किताब

Webdunia
मंगलवार, 21 जून 2016 (18:53 IST)
नई दिल्ली। जब वह क्रीज पर होते थे तो ऑफ साइड में अपने करारे शॉट से दर्शकों को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे और अब आप भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली से लेखक के रूप में इसी तरह के रोमांच की उम्मीद कर सकते हैं, जिनकी भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने समय पर आधारित एक किताब जल्द ही पाठकों के हाथ में होगी। 
कभी हार नहीं मानने का जज्बा रखने वाले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सीनियर खेल पत्रकार गौतम भट्टाचार्य के साथ मिलकर अपनी पहली किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ लिखी है जो जल्द ही पाठकों के लिये उपलब्ध होगी। प्रकाशकों के अनुसार यह किताब, ‘रोमांच से भरपूर और प्रेरणादायक होगी।’
 
उन्होंने कहा, ‘किताब में गांगुली ने हमसे एक क्रिकेटर के सामने आने वाली चुनौतियों, उसके मुश्किल समय और उन मुकाबलों के बारे में बात की जिनका उन्होंने सामना किया था। इसमें उन्होंने बताया है कि एक चैंपियन का वास्तविक मतलब क्या होता है।’ गांगुली स्वयं इस नई  पारी को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बयान में कहा, ‘मैं खुद को जगरनॉट (प्रकाशक) के साथ जोड़कर बहुत खुश हूं और उम्मीद है कि हम मिलकर बहुत अच्छी किताब लेकर आएंगे।’ (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख