स्टीव को मिली शराब से दूर रहने की सजा

Webdunia
मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (19:44 IST)
सिडनी। गत माह दस हजार डॉलर का जुर्माना झेल चुके स्पिनर स्टीव ओ कीफे को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में वापिस जगह बनाने के लिए ग्रीष्मकालीन सत्र में शराब से दूरी बनाकर रखनी होगी।         
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गत माह सिडनी के एक होटल में देर रात शराब पीने के मामले में कीफे पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था। इस घटना में पुलिस ने कीफे पर शराब पीकर होटल के सुरक्षाकर्मी के साथ खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में कीफे ने पुलिस और होटल मैनेजर से माफी मांग ली थी।
        
पल्लेकेल में पहले टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगा बैठे कीफे को श्रीलंका दौरे से जल्द ही स्वदेश लौटना पड़ा था। उसके बाद ही यह घटना सामने आई थी। कीफे के करियर का यह मात्र तीसरा टेस्ट था और अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आना है। ऐसे में राष्ट्रीय टीम में वापिस अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए  कीफे को अपने व्यवहार में सुधार करना होगा। उन्हें फिट रहने और विवादों से दूर रहने की स्थिति में ही टीम में जगह मिल सकती है।  
          
कीफे ने बताया कि उन्होंने अब अपना पूरा ध्यान केवल ट्रेनिंग पर लगा दिया है और वर्ष 2016-17 के सत्र में शराब से बिल्कुल दूर रहने का निर्णय किया है ताकि वह करियर संभाल सकें। उन्होंने कहा मेरी उम्र बढ़ रही है और चोटें भी लगातार लग रही हें। यदि मुझे अपने करियर को दूर तक ले जाना है तो मुझे बाकी चीजों को खेल से दूर रखना होगा। मैं अगले क्रिकेट सत्र में शराब से दूर रहूंगा। मुझे बीयर बहुत पसंद है लेकिन मैच समाप्त होने के बाद अपने टीम साथियों के साथ बीयर पीना ज्यादा अच्छा है। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख