क्या था पहले टेस्ट में उमेश यादव के चार विकेट लेने का राज?

Webdunia
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (19:57 IST)
पुणे। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे उमेश यादव ने गुरुवार से ऑस्ट्र‍ेलिया के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने पुरानी गेंद से कमाल दिखाया और 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस कामयाबी का राज गेंदबाजी कोच संजय बांगड़ ने खोला। 
 
उमेश यादव
को मैच के दौरान आज जब काफी देर बाद 28वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया तो कई लोगों को हैरानी हुई लेकिन भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ ने विदर्भ के तेज गेंदबाज की रिवर्स स्विंग हासिल करने की योग्यता के कारण इसे रणनीति का हिस्सा करार दिया। 
 
बांगड़ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, उमेश को पुरानी गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के लिये जाना जाता है। यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में भी आपने देखा होगा कि उसे काफी रिवर्स स्विंग मिली। हमने उसे इसलिए पहले गेंद नहीं सौंपी क्योंकि हमें उम्मीद थी कि गेंद पारी में जल्द ही रिवर्स स्विंग लेनी शुरू कर देगी। उन्हें शुरू में गेंद नहीं सौंपने की सटीक रणनीति थी क्योंकि शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के दो बल्लेबाज थे। 
 
उन्होंने कहा, यह रणनीति का हिस्सा था जहां आपको प्रत्येक खिलाड़ी की खास क्षमताओं का पता होता है। हम जानते हैं कि ईशांत शर्मा ने अपनी तेजी और उछाल से पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान किया है। हम इसका फायदा उठाना चाहते थे और इसलिए बायें हाथ के बल्लेबाजों के सामने उसे गेंद सौंपी गयी। 
 
बांगड़ ने कहा, हम उमेश की क्षमताओं से वाकिफ है जो गेंद को थोड़ा फुल लेंग्थ करते हैं। गेंद जल्दी रिवर्स स्विंग होने लगी जैसी कि हमें उम्मीद थी। इसलिए उन्हें बाद में गेंद सौंपी गयी। यह विराट कोहली की शानदार रणनीति थी। इससे उमेश दिन भर तरोताजा बना रहा और इसका उसे तीसरे और चौथे स्पैल में फायदा मिला। (भाषा) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख