जहीर भी एमसीसी के आजीवन सदस्य बने

Webdunia
शनिवार, 3 सितम्बर 2016 (00:35 IST)
लंदन। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा पूर्व विस्फोटक भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग के बाद अब पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को भी प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने आजीवन सदस्यता प्रदान की है।
   
        
जहीर यह सम्मान पाने वाले 24 वें भारतीय हैं। क्लब ने शुक्रवार को एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए  कहा, 'जहीर को क्लब की आजीवन सदस्यता प्रदान की जाती है।' टीम इंडिया की तरफ से 92 टेस्ट खेल चुके जहीर गत महीने सहवाग के बाद इस क्लब के आजीवन सदस्य बनाए जाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। इस सूची में पूर्व कप्तान और ओपनर सुनील गावस्कर भी शामिल हैं।
          
जहीर ने 92 टेस्ट खेलते हुए  32.94 के औसत से 311 विकेट लिए  हैं। 37 वर्षीय जहीर ने अपने करियर में 200 वनडे खेलते हुए  29.34 के औसत के साथ 282 विकेट भी लिए  हैं। जहीर ने गत वर्ष अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम देते हुए संन्यास की घोषणा कर दी थी हालांकि वह अभी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।
           
एमसीसी के अध्यक्ष जॉन स्टीफेंसन ने कहा, जहीर एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में टीम के एक अहम सदस्य के रूप में भूमिका अदा की है और टीम की कई जीतों के नायक रहे हैं। हमें बेहद खुशी है कि उन्हें क्लब की मानद सदस्यता से नवाजा जा रहा है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख