Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 11 April 2025
webdunia

उम्र विवाद में फंसा क्रिकेटर, U-19 वर्ल्ड कप में भी किया कमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rajvardhan Hangargekar
, शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (18:43 IST)
नई दिल्ली। हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे राजवर्धन हंगारगेकर विवाद में फंस गए हैं। उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी उम्र कम बताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी असली उम्र 21 साल है लेकिन वे हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेले थे।
 
इस टूर्नामेंट में इस तेज गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की थी। बल्ले से भी भारत ने अच्छा खेल दिखाया था और भारत ने 5वीं बार खिताब जीता था। वेस्टइंडीज में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया था। राजवर्धन ने वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से उपयोगी खेल दिखाया था। वे तेज गेंदबाजी करते हैं और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उनकी शिकायत बीसीसीआई को की गई है। हंगारगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए देकर खरीदा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs NZ : झूलन के 3 विकेट के बावजूद टीम इंडिया ने गंवाई वनडे श्रृंखला, न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी हार