हरमनप्रीत की तूफानी पारी, सोशल मीडिया पर क्या बोले दिग्गज...

Webdunia
शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (10:49 IST)
भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में सात छक्कों और 20 चौकों की मदद से 171 रन ठोक डाले। उनकी पारी देख क्रिकेट के दिग्गज भी दंग रह गए। सोशल मीडिया पर कई दिग्गजों ने इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें सलाम किया। 
 
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी ट्वीट कर हरमनप्रीत की पारी की सराहना की। सचिन ने टीम इंडिया को फाइनल के लिए शुभकामनाएं भी दी।  
 
विरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर हरमनप्रीत की इस पारी की जमकर सराहना की। जिस तरह हरमन गेंद पर प्रहार कर रही थीं उसे देख सहवाग दंग रह गए। उन्होंने कहा कि गिलक्रिस्ट, सचिन, पोंटिग, धोनी कृपया बैठ जाइए। मैंने आज तक विश्व कप की जीतनी भी पारी देखी है यह सबसे बेहतरीन है। 
 
कपिल देव को हरमनप्रीत की पारी देख 1983 का विश्व कप याद आ गया। उस विश्व कप में कपिल ने 138 गेंदों में 175 रन बनाए थे। हरमनप्रीत ने भी विश्व कप सेमीफाइनल में इसी तरह की पारी खेली। 
 
कोहली ने ट्वीट किया, शानदार! हरमनप्रीत कौर आपकी जादुई पारी ने दिन बना दिया। इस शानदार यात्रा के लिए शुक्रिया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख