Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 27 April 2025
webdunia

फखर जमान को आउट करते ही स्टेन ने तोड़ा रिकॉर्ड, बने सबसे सफल गेंदबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dale Steyn
सेंचुरियन , बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (19:52 IST)
सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने डेल स्टेन को शान पोलाक ने बुधवार को देश का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज करार दिया। पोलाक का रिकॉर्ड तोड़कर ही स्टेन पर शीर्ष पर काबिज हुए। स्टेन ने बुधवार को यहां सुपर स्पोर्ट पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन फखर जमां (12) को तीसरी स्लिप में कैच कराके 422वां टेस्ट विकेट हासिल किया।

 
फखर जमां के विकेट के साथ स्टेन के लिए तीन साल से अधिक के निराशाजनक समय का भी अंत हुआ। इस दौरान यह तेज गेंदबाज चोट के कारण 27 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाया। पोलाक के नाम पर 108 टेस्ट में 23.11 की औसत से 421 विकेट दर्ज हैं। मौजूदा टेस्ट से पूर्व स्टेन के नाम 88 टेस्ट में 22.64 की औसत से 421 विकेट थे।
 
स्टेन ने जैसे ही फखर जमां को तीसरी स्लिप में डीन एल्गर के हाथों कैच कराया वैसे ही टीम के साथियों ने बधाई देने के लिए उन्हें घेर लिए और नई गेंद के उनके जोड़ीदार कागिसो रबाडा ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा जारी बयान में पोलाक ने कहा, स्वदेश और विदेश दोनों जगह उसका प्रदर्शन उत्कृष्ट है।
 
उन्होंने कहा, पिछले कुछ समय में उन्हें चोटों का सामना करना पड़ा है जो यह नहीं दर्शाता कि पूरे करियर के दौरान उन्होंने कितनी अच्छी तरह अपने शरीर और फिटनेस का ख्याल रखा है। पोलाक ने कहा कि स्टेन का रिकॉर्ड उन्हें दक्षिण अफ्रीका का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बनाता है।
 
भारत में ग्रोइन की चोट के कारण टेस्ट के बीच से हटने से पूर्व स्टेन दिसंबर 2009 से नवंबर 2015 तक लगातार 48 टेस्ट खेले और इस दौरान उन्होंने 21.72 के औसत से 232 विकेट चटकाए। इस दौरान आईसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग में उनका दबदबा रहा और वह रिकॉर्ड 263 हफ्तों तक शीर्ष पर रहे।
 
स्टेन ने जुलाई 2015 में 80वें टेस्ट में अपना 400वां टेस्ट विकेट हासिल किया और माना जा रहा था कि वह जल्द ही पोलाक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। स्टेन को हालांकि इसके बाद चार गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनका इंतजार बढ़ गया। 
 
भारत में ग्रोइन की चोट के बाद दिसंबर 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके कंधे में चोट लगी और इससे वापसी करने के कुछ दिनों बाद नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके कंधे में और गंभीर चोट लगी जिसके कारण वह 15 टेस्ट नहीं खेल पाए।
 
जब लग रहा था कि वह पूरी तरह से उबर गए हैं जब भारत के खिलाफ इस साल जनवरी में पहले टेस्ट में उनके टखने में चोट लगी और वह टीम इंडिया के खिलाफ बाकी टेस्ट के अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में भी नहीं खेल पाए। स्टेन अब सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। वह न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431 विकेट) को पछाड़कर शीर्ष 10 में जगह बना सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मयंक अग्रवाल पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज क्यों हावी नहीं हो पाए, जानिए 5 कारण