ऑस्ट्रेलियाई कोच लेहमैन का कार्यकाल 2019 तक बढ़ा

Webdunia
सोमवार, 1 अगस्त 2016 (17:08 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमैन का कार्यकाल दो वर्षों के लिए और बढ़ा दिया है और अब वे 2019 तक टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
            
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (सीए) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि कोच लेहमैन का बतौर कोच कार्यकाल 2019 में होने वाली एशेज क्रिकेट सीरीज तक के लिए बढ़ा दिया है। 46 वर्षीय लेहमैन वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच बने थे और उनके कुशल मार्गदर्शन में टीम ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की।
               
उनके कार्यकाल में ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2015 में वनडे विश्वकप का खिताब जीता और मौजूदा टेस्ट तथा वनडे विश्व रैंकिंग में टीम पहले स्थान पर है। लेहमैन का टीम के साथ अनुबंध जून 2017 में समाप्त होना था, लेकिन अब इसे 2019 तक बढ़ा दिया गया है।
          
लेहमैन ने टीम के साथ करार बढ़ाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, मैं देश के क्रिकेट बोर्ड और टीम के खिलाड़ियों के प्रति आभार जताता हूं जिन्होंने मुझे अपार समर्थन दिया है और मुझ पर भरोसा जताया है। 
 
मैं अपनी कोच की भूमिका से संतुष्ट हूं और मेरी यही कोशिश रहेगी कि मैं अपनी भूमिका से पूरी तरह न्याय कर सकूं। उन्होंने कहा, मैंने भविष्य के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए  हैं और मैं चाहता हूं कि टीम आगामी टूर्नामेंटों में जीत हासिल कर अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखे। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख