केरल क्रिकेट टीम के कोच बने डेव व्हाटमोर

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (19:46 IST)
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच डेव व्हाटमोर को केरल की घरेलू क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। उन्होंने छह महीने के लिए यह करार किया है। व्हाटमोर सीनियर टीम की कोचिंग के अलावा केसीए की जूनियर क्रिकेट टीम के साथ भी मिलकर काम करेंगे। 
          
कोच्चि में गत सप्ताह केरल क्रिकेट संघ ने व्हाटमोर के साथ यह करार किया। वे सितंबर के मध्य में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे और 2017-18 के घरेलू सत्र में टीम के लिए कोचिंग करेंगे। व्हाटमोर सीनियर टीम की कोचिंग के अलावा केसीए की जूनियर क्रिकेट टीम के साथ भी मिलकर काम करेंगे और अंडर-23 टीम के कोचों की मदद करेंगे।
             
व्हाटमोर ने कहा, हमारे लिए जरूरी है कि हम एक ऐसी प्रणाली स्थापित करें, जो राज्य में खेलों की स्थिति मजबूत करने के लिए जरूरी होगी। मैं अपनी कोचिंग की भूमिका को लेकर उत्साहित हूं। हमारे लिए जरूरी है कि हम परिणाम भी हासिल करें। इसमें समय लगेगा, लेकिन मैं केरल टीम के साथ अगले छह महीने तक बतौर कोच जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।
                  
व्हाटमोर का जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम के साथ बतौर कोचिंग कार्यकाल मई 2016 में ही समाप्त हुआ है और वे फिलहाल भारत में ही रह रहे हैं। वे चेन्नई स्थित श्रीरामचंद्रन विश्वविद्यालय में तीन वर्ष के लिए क्रिकेट सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। 
       
व्हाटमोर इससे पहले चार अंतरराष्ट्रीय टीमों के कोच रह चुके हैं और हाल में उनका कार्यकाल जिम्बाब्वे के साथ समाप्त हुआ है। वे श्रीलंका, बांग्‍लादेश, बांग्‍लादेश और पाकिस्तान के भी कोच रह चुके हैं। वहीं भारत में व्हाटमोर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और अंडर-19 टीम तथा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के भी कोच रह चुके हैं। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख