केरल क्रिकेट टीम के कोच बने डेव व्हाटमोर

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (19:46 IST)
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच डेव व्हाटमोर को केरल की घरेलू क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। उन्होंने छह महीने के लिए यह करार किया है। व्हाटमोर सीनियर टीम की कोचिंग के अलावा केसीए की जूनियर क्रिकेट टीम के साथ भी मिलकर काम करेंगे। 
          
कोच्चि में गत सप्ताह केरल क्रिकेट संघ ने व्हाटमोर के साथ यह करार किया। वे सितंबर के मध्य में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे और 2017-18 के घरेलू सत्र में टीम के लिए कोचिंग करेंगे। व्हाटमोर सीनियर टीम की कोचिंग के अलावा केसीए की जूनियर क्रिकेट टीम के साथ भी मिलकर काम करेंगे और अंडर-23 टीम के कोचों की मदद करेंगे।
             
व्हाटमोर ने कहा, हमारे लिए जरूरी है कि हम एक ऐसी प्रणाली स्थापित करें, जो राज्य में खेलों की स्थिति मजबूत करने के लिए जरूरी होगी। मैं अपनी कोचिंग की भूमिका को लेकर उत्साहित हूं। हमारे लिए जरूरी है कि हम परिणाम भी हासिल करें। इसमें समय लगेगा, लेकिन मैं केरल टीम के साथ अगले छह महीने तक बतौर कोच जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।
                  
व्हाटमोर का जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम के साथ बतौर कोचिंग कार्यकाल मई 2016 में ही समाप्त हुआ है और वे फिलहाल भारत में ही रह रहे हैं। वे चेन्नई स्थित श्रीरामचंद्रन विश्वविद्यालय में तीन वर्ष के लिए क्रिकेट सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। 
       
व्हाटमोर इससे पहले चार अंतरराष्ट्रीय टीमों के कोच रह चुके हैं और हाल में उनका कार्यकाल जिम्बाब्वे के साथ समाप्त हुआ है। वे श्रीलंका, बांग्‍लादेश, बांग्‍लादेश और पाकिस्तान के भी कोच रह चुके हैं। वहीं भारत में व्हाटमोर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और अंडर-19 टीम तथा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के भी कोच रह चुके हैं। (वार्ता) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख