बून, हेडन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

Webdunia
रविवार, 22 जनवरी 2017 (12:46 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के चोटी के 2 सलामी बल्लेबाजों डेविड बून और मैथ्यू हेडन तथा महिला ऑलराउंडर बेट्टी विल्सन को शनिवार को यहां 2017 एलन ऑर्डर मेडल समारोह के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। 
 
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के अध्यक्ष पीटर किंग ने सोमवार को कहा कि बून, हेडन और विल्सन को चयन समिति ने हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के लिए चुना। किंग ने कहा कि डेविड बून और मैथ्यू हेडन उनके 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उनका योगदान इस आंकड़े से कहीं अधिक है। 
 
उन्होंने कहा कि डेविड बून ने एलन बॉर्डर की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई जिसने 1987 में विश्व कप जीता और फिर विश्व में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बनी। वे विश्व कप 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। 
 
किंग ने कहा कि मैथ्यू हेडन उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे जिसने 2003 और 2007 में विश्व कप जीते तथा एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और स्लिप में बेजोड़ क्षेत्ररक्षक से वे इस देश के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हो जाते हैं। 
 
विल्सन के बारे में उन्होंने कहा कि बेट्टी विल्सन एक बेहतरीन ऑलराउंडर रही जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन से खास छाप छोड़ी। यह क्रिकेट का दुर्भाग्य है कि वह द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण केवल 11 टेस्ट मैच ही खेल पाई। इसका कारण यह भी था कि तब आज की तुलना में महिला क्रिकेट के बहुत कम मैच हुआ करते थे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख