पंजाब को बेस प्राइस में मिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय का नंबर 1 खिलाड़ी डेविड मलान, दिल्ली ने भी स्मिथ को खरीदा 2.20 करोड़ में

Webdunia
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (19:08 IST)
आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिग में करीब 6 महीने से नंबर 1 पर काबिज डेविड मलान को लग रहा था उनके लिए आईपीएल नीलामी के दौरान फ्रैंचाइजी बिडिंग वॉर छेड़ देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें अपने बेस प्राइस पर ही पंजाब ने खरीद लिया। वहीं स्टीव स्मिथ जैसा बड़ा नाम भी बहुत सस्ते में दिल्ली के हाथों बिका।  
 
नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से विश्व के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को ज्यादा कीमत नहीं मिली। स्मिथ का आधार मूल्य दो करोड़ रुपए था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ में खरीदा। मलान को पंजाब किंग्स ने उनके 1.5 करोड़ रुपए के आधार मूल्य पर ही खरीद लिया।
 
राजस्थान ने बंगलादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को एक करोड़ और चेतन सकारिया को 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा। मुंबई इंडियंस ने भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला को 2.40 करोड़, नाथन कोल्टर नाइल को पांच करोड़ और एडम मिल्ने को 3.20 करोड़ में खरीदा। दिल्ली टीम ने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को एक करोड़ में खरीदा।
 
कोलकाता ने बंगलादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन को 3.20 करोड़ में खरीदा, हालांकि शाकिब 19 मई के बाद से आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नीलामी से पहले ही फ्रेंचाइजी टीमों को स्पष्ट कर दिया था कि बंगलादेश के खिलाड़ी 19 मई के बाद से आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
 
भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आखिर आईपीएल में कीमत मिल ही गई। पुजारा 2014 में पंजाब की तरफ से खेलने के बाद अब आईपीएल में लौटेंगे। चेन्नई ने उन्हें उनके 50 लाख रुपए के आधार मूल्य पर ही खरीद लिया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख