पोटचेफ्सट्रूम। दक्षिण अफ्रीका के धांसू बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां केवल 35 गेंदों पर शतक बनाकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़े का नया रिकॉर्ड बनाया। मिलर ने 36 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए और इस बीच केवल 35 गेंदों पर शतक बनाकर हमवतन रिचर्ड लेवी के 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए गए 45 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा।
टी-20 मैचों में हालांकि यह तीसरा सबसे तेज शतक है। क्रिस गेल ने 2013 में आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए केवल 30 गेंदों पर सैकड़ा ठोक दिया था जबकि एंड्रयू साइमंड्स ने 2004 में केंट के लिए 34 गेंदों पर शतक पूरा किया था।
दिलचस्प बात यह है कि मिलर ने आईपीएल में भी एक बार 38 गेंदों पर शतक बनाया था और वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में दो अवसरों पर 40 से कम गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया।
मिलर ने अपने पहले 50 रन 23 गेंदों पर बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगला पचासा 12 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने मोहम्मद सैफुद्दीन के पारी के 19वें ओवर में पहली पांच गेंदों पर छक्के लगाए, लेकिन आखिरी गेंद पर एक रन लेने से वह युवराजसिंह की बराबरी करने से चूक गए। वे वेस्टइंडीज के इविन लुईस के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में पांच छक्के लगाए। मिलर की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 224 रन बनाए। (भाषा)