गेंदबाजों ने ठहराया मुझे गलत: वॉर्नर

Webdunia
बुधवार, 11 मई 2016 (10:47 IST)
विशाखापत्‍तनम। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को आईपीएल-9 मुकाबले में हराने के बाद तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि मुझे जो लगा उसे गेंदबाजों ने गलत ठहरा दिया।
 
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा कि यह बहुत नजदीकी मुकाबला हुआ। मेरे ख्‍याल से हमने 25-30 रन कम बनाए और मुझे यह लगा कि हमने कम स्‍कोर बनाया लेकिन गेंदबाजों ने मुझे ही गलत साबित कर दिया। जिस तरह गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ है। हमारा कोचिंग और सपोर्ट स्‍टाफ शानदार है।
 
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद ने मंगलवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में पुणे को चार रन के नजदीकी अंतर से हराया। 
 
वॉर्नर ने अपने जाबांज विकेटकीपर नमन ओझा की तारीफ करते हुए कहा कि एक गेंद छोड़ दी अन्‍यथा उनका प्रदर्शन शानदार था। आखिरी गेंद पर नमन ने शानदार कैच लपका।
 
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैन ऑफ द मैच एडम जंपा की भी तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि मेरे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम साथी एडम जंपा शानदार लेग स्पिनर हैं। पारी का आखिरी ओवर डालना अद्भुत है। उन्‍हें इसका पूरा श्रेय देना चाहूंगा। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख