वॉर्नर ने कहा, रेनशा के प्रदर्शन ने भारत को हैरान कर दिया

Webdunia
बुधवार, 1 मार्च 2017 (20:41 IST)
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने परेशानी से जूझने के बावजूद अपने जुझारू प्रदर्शन से भारत को मुश्किल में डालने के लिए अपने जूनियर साझेदार मैथ्यू रेनशा की तारीफ की। पहली बार भारत दौरे पर आए 20 साल के रेनशा ने पेट में गड़बड़ और चक्कर आने के बावजूद 68 और 31 रन की पारियां खेली। उन्हें मैच के दौरान उपचार भी कराना पड़ा।
वॉर्नर ने आज कहा, भारत में पहला मैच, भारत ने संभवत: इसकी उम्मीद नहीं की थी। हमने भी कभी उन्हें (रेनशा को) इन परिस्थितियों में खेलते हुए नहीं देखा था, इसलिए हमें भी नहीं पता था कि वह कैसे खेलेगा और यह उसके खेल के बारे में अच्छी चीज थी। जब आपकी टीम में नए लोग होते हैं तो आपको नहीं पता होता कि वे क्या करने में सक्षम हैं और यह आपको अतिरिक्त हथियार देता है। 
 
उन्होंने कहा, रेनशा शानदार खेले। अगर वह मैदान पर टिके रहते या वापस नहीं आते (पहली पारी में) तो शायद चीजें अलग होती लेकिन वह जिस तरह खेले और जिस तरह वापस जाने, बीमार होने के बाद उन्होंने सामंजस्य बैठाना और वापस गए, उन्हें श्रेय जाता है। वॉर्नर ने कहा कि भारत आने से पहले दुबई में हफ्ते भर की ट्रेनिंग भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ चीज थी।
 
उन्होंने कहा, हमारे गर्मियों के सत्र के बाद दुबई में एक हफ्ता बिताना और तरोताजा होना मेरे और मेरी तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ था और मुझे पता है कि जल्द दुबई जाने वाले सभी खिलाड़ी बता रहे थे कि वहां तैयारी करना कितना अच्छा था। वॉर्नर ने चेताया कि बाकी बचे तीन मैचों में भारत ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत पलटवार करेगा। 
 
उन्होंने कहा, भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम हैं। वह शानदार खिलाड़ियों का समूह हैं और हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी है। हमने पुणे में सब कुछ देखा - उनके गेंदबाजी के बदलाव, क्षेत्ररक्षकों की स्थिति, वे नंबर एक टीम के रूप में जैसे खेले, इसलिए हमारे लिए घरेलू सरजमीं पर उन्हें हराना शानदार और बेहतरीन था। 
 
वॉर्नर ने कहा, लेकिन हमें पता है कि वे मजबूत वापसी करेंगे और हमें यहां भी हालात से बेहतर तरीके से सामंजस्य बैठाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि पुणे का विकेट ऐसा नहीं था, जहां कोई अपना नैसर्गिक खेल दिखा सके।
 
उन्होंने कहा, पुणे का: संभवत: ऐसा विकेट नहीं था, जहां आप अपने शॉट खेल सको। इसलिए मेरे लिए यह हल्के हाथ से खेलना, स्ट्राइक रोटेट करना और अपने डिफेंस से उनके गेंदबाजों पर दबाव डालकर बाउंड्री लगा था। कुछ मौके पर मैंने यह भी सोचा कि मैं बड़ा शाट खेल सकता हूं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

सुनील गावस्कर द्वारा ऋषभ पंत को लताड़ने के बाद X पर आई मीम्स की बाढ़, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में

मैग्नस कार्लसन को जींस पहनना पड़ा भारी, विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से दिखाया बाहर का रास्ता

पंत ने बेवकूफाना शॉट खेलकर टीम को निराश किया, रेड्डी की पारी महानतम में से एक : गावस्कर

नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने बेटे के सपने के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, रिश्तेदारों के तानों को किया अनसुना

अगला लेख