Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डे नाइट टेस्ट से मिली डेविड वॉर्नर को खुशखबरी, रैंकिंग में इस भारतीय बल्लेबाज के बराबर पहुंचे

हमें फॉलो करें डे नाइट टेस्ट से मिली डेविड वॉर्नर को खुशखबरी, रैंकिंग में इस भारतीय बल्लेबाज के बराबर पहुंचे
, बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (17:29 IST)
एडिलेड:ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पहले टेस्ट में पसली में लगी चोट के बावजूद गुरुवार से एडिलेड में शुरू हो रहे दूसरे एशेज़ टेस्ट में खेलते नज़र आएंगे। साथ ही इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि इस पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए जाय रिचर्डसन चोटिल जॉश हेज़लवुड की जगह लेंगे।

दिन रात्रि के टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर के लिए एक खुशखबरी भी आयी है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब वह विराट कोहली के समकक्ष पहुंच गए है। डेविड वॉर्नर ने 3 स्थान की छलांग लगाई है और उनके 756 अंक हो गए है।

इतने ही अंक विराट कोहली के भी है। अगर वह पहले टेस्ट में शतक लगा देते तो शायद विराट कोहली से आगे हो जाते। पहले टेस्ट में वार्नर ने 94 रनों की पारी खेली थी। डेविड वॉर्नर की फिलहाल आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों में छठवीं रैंक है।
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाज़ी के दौरान बेन स्टोक्स की गेंद वॉर्नर की पसली पर जाकर लगी थी। हालांकि उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी, वह दोनों टीमों की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर नहीं उतरे। एक्स-रे के बाद पता चला कि उनकी पसली टूटी नहीं है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने उनकी फ़िटनेस पर भरोसा करते हुए मैच से एक दिन पहले अपनी एकादश में उनका नाम शामिल किया।

मंगलवार शाम को नेट सत्र के दौरान वॉर्नर संघर्ष कर रहे थे और उन्होंने केवल थ्रो-डाउन के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी की। कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि पसलियों में दर्द निवारक इंजेक्शन वॉर्नर के लिए एक विकल्प है, लेकिन वह इस मैच से पहले ऐसा नहीं करेंगे। साथ ही उन्हें उम्मीद है कि वॉर्नर हमेशा की तरह स्लिप में फ़ील्डिंग करेंगे।
कमिंस ने कहा, "अगर डेवी (वॉर्नर) को लगता कि वह ठीक नहीं होंगे तो वह नहीं खेलते। उन्होंने कल थोड़ी असहजता के साथ बल्लेबाज़ी की लेकिन वह इस मैच को मिस नहीं करना चाहेंगे। यह टूटी हुई हड्डी का मामला नहीं है जो और बिगड़ता चला जाए। साथ ही मुझे नहीं लगता कि वह खेलने के अपने अंदाज़ में कोई बदलाव करेंगे।"
webdunia

पिछले साल भी वॉर्नर वनडे सीरीज़ में चोटिल होने के बावजूद भारत के ख़िलाफ़ अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश का हिस्सा थे।

इसी बीच गाबा में लगी चोट के कारण हेज़लवुड की अनुपलब्धि के बाद जाय रिचर्डसन को मैच खेलने का मौक़ा मिलेगा। उन्होंने 2019 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना डेब्यू किया था जिसके बाद उनके कंधे में गंभीर चोट लगी और उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा।

कमिंस ने कहा, "जाय ने 2019 में दो टेस्ट मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया था और कंधे की चोट से पहले वह ऐशेज़ और विश्व कप टीम का हिस्सा बनने वाले थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत मेहनत की है और वह अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं। उनके पास दोनों तरफ़ गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है और वह लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाज़ी कर सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में तो उन्होंने कई बार अपने 20 ओवरों में केवल 20 रन ख़र्च किए हैं। जॉश की अनुपस्थिति टीम के लिए एक बड़ा झटका है लेकिन हमें उम्मीद है कि जाय उनकी जगह लेकर अपना योगदान देंगे।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवादों के बीच कप्तान कोहली का बयान, दक्षिण अफ्रीका में पहली बार जीत सकते हैं टेस्ट सीरीज