Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'फर्क नहीं पड़ता', जॉनसन की आलोचना पर आखिरकार आया वॉर्नर का जवाब

हमें फॉलो करें 'फर्क नहीं पड़ता', जॉनसन की आलोचना पर आखिरकार आया वॉर्नर का जवाब
, शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (14:33 IST)
अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र है।

जॉनसन ने एक समाचार पत्र में अपने कॉलम में लिखा था कि क्या वार्नर इतनी अच्छी फॉर्म में है कि वह स्वयं ही अपनी संन्यास की तिथि को तय कर सकें। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में वार्नर की भूमिका का भी जिक्र किया था।

वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के बाद संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की थी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 14 दिसंबर से पर्थ में शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वार्नर ने अभी तक 109 मैच में 8487 रन बनाए हैं। इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने जॉनसन के बयान को ज्यादा तूल नहीं दिया।वार्नर ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा‘‘हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र है। हमारा ध्यान पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच पर है।’

वार्नर ने कहा कि इस तरह की आलोचना से निपटना उन्होंने बहुत पहले सीख लिया था।उन्होंने कहा,‘‘मेरे माता-पिता ने मुझे इस तरह की परिस्थितियों का सामना करना सिखाया था। उन्होंने मुझे हर दिन लड़ना और कड़ी मेहनत करना सिखाया था। जब आप विश्व स्तर पर खेलते हैं तो एहसास नहीं होता कि आपको किस चीज का सामना करना है। यहां आपको मीडिया का सामना करना होता है। यहां आपको आलोचना का सामना करना होता है लेकिन यहां काफी सकारात्मक पहलू भी हैं।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमाल की कोरियाई टीम को चक दे गर्ल्स ने 3-1 से दी मात