डेविड वॉर्नर ने की गेंदबाजों और फील्डरों की तारीफ

Webdunia
गुरुवार, 26 मई 2016 (18:33 IST)
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल एलिमिनेटर पर मिली 22 रन से जीत का श्रेय गेंदबाजों और फील्डरों को दिया।
8 विकेट पर 162 रन बनाने के बाद सनराइजर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 8 विकेट पर 140 रन पर रोक दिया। इसके साथ ही टीम पहली बार आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई।
 
वॉर्नर ने अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आशीष नेहरा की कमी हमें खली, जो चोट के कारण बाहर हो गए लेकिन बाकी गेंदबाजों ने अपनी भूमिका निभाई। 
 
उन्होंने कहा कि बरिंदर सरन अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और इसका श्रेय भुवनेश्वर कुमार को भी जाता है, जो उसकी काफी मदद कर रहा है। इस टीम की अच्छी बात यही है कि सभी सीखने को लालायित हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी टीम की फील्डिंग को देखकर हुई। हमने पूरे टूर्नामेंट में औसत प्रदर्शन किया लेकिन बुधवार को कुछ शानदार कैच लपके। वॉर्नर का मानना है कि सनराइजर्स को कुछ रन और बनाने चाहिए थे।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि हम 10-15 रन पीछे रह गए। टॉस से पहले मैं दुविधा में था कि गेंदबाजी करूं या बल्लेबाजी। यहां अतीत के अनुभव से मेरा मानना है कि अच्छा स्कोर बनाने के बाद आप विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख