मेलबोर्न। सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने गुरुवार से शुरू होने वाले एशेज़ टेस्ट से ठीक पहले अपनी गर्दन चोटिल कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे को चिंता में डाल दिया है, हालांकि उपकप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट में उतरने का भरोसा जताया है।
वॉर्नर को फील्डिंग के दौरान गर्दन में चोट लग गई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान मंगलवार को क्षेत्ररक्षण के अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। एक गेंद पकड़ने के लिए भागते हुए उन्हें गर्दन में चोट लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया। वॉर्नर ने पत्रकारों से कहा 'मेरी गर्दन में अकड़न आ गई है।'
उन्होंने कहा" मैं एक ऊंची गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा था कि तभी झटका आ गया। मैं फिजियो से उपचार करा रहा हूं और यकीन है कि अगले 24 से 28 घंटे में मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगा। मैं आगे भी थोड़ा अभ्यास करूंगा। मुझे अपनी तकनीक पर थोड़ा ध्यान देना होगा। मुझे पहले ऐसी अकड़न कभी नहीं आई है।
31 वर्षीय वॉर्नर ने कहा मैं रात को भी उपचार कराऊंगा और सिकाई करूंगा तो शायद अगले दिन कुछ बेहतर महसूस करूं। वॉर्नर ने गर्दन में चोट लगने के बाद बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया लेकिन वह अधिक देर तक इसे जारी नहीं रख सके।
उपकप्तान ने कहा मैं फिलहाल बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक के हिसाब से नहीं खेल पा रहा हूं। मेरी गर्दन में कुछ परेशानी है और यदि मैं सही स्थिति में खड़ा नहीं रह पा रहा हूं तो इस तरह अभ्यास करने का कोई मतलब नहीं है लेकिन मुझे इतना यकीन है कि मेरी सूजी हुई गर्दन मुझे गाबा टेस्ट से बाहर नहीं रिपीट नहीं रख पाएगी। (वार्ता)