डीडीसीए पर अंतिम फैसला 8 फरवरी को : ठाकुर

Webdunia
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016 (22:02 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसाई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा ट्वंटी-20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर बोर्ड अंतिम फैसला 8 फरवरी को लेगा।
12 फरवरी को दिल्ली और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले की मेजबानी छिनने के बाद दिल्ली पर ट्वंटी-20 विश्व कप की मेजबानी छिनने का भी खतरा मंडराने लगा है। भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में होने वाला ट्वंटी-20 मुकाबला अब 12 फरवरी को रांची में होगा। 
 
ठाकुर ने यहां कहा कि बोर्ड डीडीसीए की मेजबानी को लेकर अंतिम फैसला 8 फरवरी को लेगा। यह आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप शुरू होने से ठीक 1 महीने पहले होगा। भारत की मेजबानी में इस वर्ष होने वाला ट्वंटी-20 विश्व कप 8 मार्च से शुरू होगा। 
 
डीडीसीए को गुरुवार को केंद्र सरकार के भूमि और विकास कार्यालय (एलएंडडीओ) की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया था। डीडीसीए को दिल्ली उच्च न्यायालय में यह प्रमाण पत्र शुक्रवार को जमा करना है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में ट्वंटी-20 विश्व कप के 10 मैच होने हैं जिसमें 30 मार्च को होने वाला सेमीफाइनल भी शामिल है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]