Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सैम के खेलने पर फैसला जल्द, PCB को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सैम के खेलने पर फैसला जल्द, PCB को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद

WD Sports Desk

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (17:48 IST)
Champions Trophy Saim Ayub Injury Update :  पाकिस्तान के बल्लेबाज सैम अयूब ने अपने टखने की चोट के लिए लंदन के आर्थोपीडिक सर्जन से चेकअप करा दिया है लेकिन एक सप्ताह बाद ही पता चलेगा कि वह अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेल सकेंगे या नहीं। सईम को लंदन के दो मशहूर आर्थो सर्जन डॉक्टर डेविड रेडफर्न और डॉक्टर लकी जेयासीलान ने देखा है।
 
सईम के करीबी सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चाहता है कि वह 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जाएं।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर डॉक्टर कहते भी है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी में 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले मैच तक फिट नहीं होते लेकिन भारत के खिलाफ मैच तक फिट हो जाएंगे तो चयनकर्ता और PCB जोखिम उठाने को तैयार हैं।’’
 
पीसीबी को विशेषज्ञों की रिपोर्ट अगले सप्ताह तक मिलेगी लेकिन प्रारंभिक चेकअप में किसी सर्जरी की जरूरत से इनकार किया गया है। (भाषा)



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

43 साल के जेम्स एंडरसन दिखेंगे काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए