Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीप्ति शर्मा को मिला 3.2 करोड़ रुपए का सर्वाधिक दाम, UP ने किया RTM का उपयोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Deepti Sharma

WD Sports Desk

, गुरुवार, 27 नवंबर 2025 (17:49 IST)
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा डब्ल्यूपीएल 2026 में फिर से यूपी वॉरियर्स की टीम से खेलेंगी। ऑक्शन में उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले 50 लाख रूपये की बोली लगाई और उसके बाद किसी और की बोली नहीं आई। ऐसा लगा कि डीसी को काफ़ी सस्ते में महिला वनडे विश्व कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिल गई है। हालांकि, यूपीडब्ल्यू के पास आरटीएम मौजूद था। इसके बाद दिल्ली ने सीधे 3.2 करोड़ रूपये की बोली लगाई और यूपी वॉरियर्ज ने इसे मैच करते हुए दीप्ति को रिटेन करने का निर्णय लिया।

उन्होंने अपना आरटीएम इस्तेमाल किया। सोफ़ी डिवाइन डब्ल्यूपीएल 2026 में गुजरात जायंट्स की टीम से खेलेंगी। उन्हें 2 करोड़ की बड़ी राशि के साथ टीम में शामिल किया गया है। गुजरात जायंट्स ने 50 लाख रुपये पर उनकी पहली बोली लगाई। इसके बाद आरसीबी ने इंट्रेस्ट दिखाया और बोली बढ़ती चली गई। 1.1 करोड़ रूपये पर दिल्ली कैपिटल्स ने एंट्री मारी थी, लेकिन गुजरात किसी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं थी। लगातार बोलियां लगती रहीं और अंत में गुजरात को सफलता मिली।
डीसी को लगातार तीन बार डब्ल्यूपीएल फ़ाइनल में ले जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग यूपीडब्ल्यू की टीम में शामिल हो गई हैं। उनके लिए डीसी ने सबसे पहले पैडल उठाया और उनके तुरंत बाद यूपीडब्ल्यू भी इसमें कूद गई। डब्ल्यूपीएल 2023 में 1.1 करोड़ रूपये में बिकने वाली लैनिंग के लिए डीसी 1.7 करोड़ रूपये तक गई थी। इसके बाद यूपीडब्ल्यू ने 1.9 करोड़ रूपये बोली लगाई और उन्हें अपने साथ जोड़ा। मार्की सेट की आख़िरी खिलाड़ी दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान लॉरा वुलफ़ार्ट थीं। उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी।

आरसीबी ने बोली की शुरुआत की और डीसी ने भी तुरंत अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। काफ़ी कम समय में बोली एक करोड़ के क़रीब पहुंच गई थी। 90 लाख पर ऐसा लगा कि डीसी पीछे हट जाएगी, लेकिन फिर उन्होंने कमबैक करते हुए 1.1 करोड़ रूपये की बोली में वुलफ़ार्ट को अपने साथ जोड़ लिया। वहीं एलिसा हीली के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है। उन्हें 2023 में यूपी वॉरियर्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा था।

‘खुशी है कि यूपी वरियर्ज ने मुझे वापस खरीद लिया’: दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा टाटा डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में यूपी वरियर्ज को राइट-टू-मैच के जरिए 3.2 करोड़ रुपये में बिकने वाली दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। जियोहॉटस्टार के ‘मैच सेंटर लाइव ऑक्शन स्पेशल’ पर बात करते हुए, दीप्ति ने फ्रेंचाइजी में वापसी को लेकर अपनी खुशी शेयर की, अपनी बैटिंग में आए बदलाव का क्रेडिट डब्ल्यूपीएल को दिया, और अपनी सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली नई टीममेट के तौर पर फ़ोबे लिचफ़ील्ड को चुना।

दीप्ति शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ बोली लगाने की लड़ाई के बाद टीम में वापसी पर खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा,“मैं उत्तर प्रदेश से हूँ और यूपी वरियर्ज के साथ मेरे मजबूत रिश्ते हैं। मैनेजमेंट हमेशा बहुत अच्छा और सपोर्टिव रहा है। ऑक्शन शुरू से ही रोमांचक था, और मुझे खुशी है कि यूपी वरियर्ज ने मुझे वापस खरीद लिया। मैं उन्हें फिर से रिप्रेजेंट करने के लिए उत्साहित हूँ।”

डब्ल्यूपीएल में खेलने से उनकी बैटिंग में कैसे मदद मिली, दीप्ति ने कहा, “डब्ल्यूपीएल ने मेरे डेवलपमेंट में बहुत बड़ा रोल निभाया है। जिस साल मैंने एमवीपी जीता, और उससे भी पहले, अपने बैटिंग शॉट्स को बढ़ाने की कड़ी प्रैक्टिस का बहुत फ़ायदा हुआ। उस सीजन ने मुझे एक बैटर के तौर पर काफ़ी मैच्योर होने में मदद की, जिसने मुझे अपने गेम प्लान को बदलकर स्ट्रेटेजी के हिसाब से अपना स्ट्राइक-रेट बढ़ाना सिखाया। मेरे लिए, यह डब्ल्यूपीएल का सबसे बड़ा कंट्रीब्यूशन रहा है।”

दीप्ति ने यूपी वरियर्ज की टीम को लेकर उनके एक्साइटमेंट पर कहा, “शुरू से ही माहौल बहुत अच्छा रहा है। अलग-अलग टीमों के नए प्लेयर्स को यूपी वरियर्ज में शामिल होते देखकर मुझे बहुत पॉज़िटिव महसूस हो रहा है। उनमें से कई के साथ पहले खेलने से एक आरामदायक वाइब बनती है। मैनेजमेंट बहुत सपोर्टिव है, और जैसा कि मैंने पहले बताया, दो साल पहले मैंने अपनी बैटिंग में जो बदलाव किए थे, वे मेरे लिए ट्रांसफॉर्मेटिव थे।”

यूपी वरियर्ज की नई साइनिंग जैसे फोएबे लिचफील्ड और मेग लैनिंग के बारे में दीप्ति ने कहा, “सिर्फ एक को चुनना मुश्किल है क्योंकि फोएबे लिचफील्ड और मेग लैनिंग जैसे खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। मेग लैनिंग बिग बैश (लीग) में शानदार रही हैं, जबकि हरलीन देओल वर्ल्ड कप में चमकीं। वे सभी रोमांचक खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर मुझे चुनना हो, तो मैं फोएबे लिचफील्ड को चुनूंगी।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुभमन गिल ने ट्वीट किया 'भरोसा रखो', ऋषभ पंत ने ट्वीट कर मांगी माफी