महिलाओं के IPL में देखने मिला गजब का रोमांचक मैच, वॉरियर्स की दिल्ली पर एक रन से जीत

WPL :दिल्ली कैपिटल्स को 18 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी और उनके हाथ में 7 विकेट थे। उन्होंने अगली 17 गेंदों में सभी विकेट खो दिए

WD Sports Desk
शनिवार, 9 मार्च 2024 (13:26 IST)
WPL 2024, UP Warriorz vs Delhi Capitals : दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड खेल के दम पर यूपी वॉरियर्स ने शुक्रवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स पर एक रन की रोमांचक जीत दर्ज की।
 
वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के नाबाद 59 रन की मदद से 8 विकेट पर 138 रन बनाए। दीप्ति ने इसके बाद चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए, जिससे दिल्ली की टीम 19.5 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई।

<

W, W, 4, W, 1, 0, 6, 2, W, W, W when Delhi needed 15 from 12 balls.

- Madness in WPL.  pic.twitter.com/zBn2NQ7Ept

— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2024 >
दीप्ति ने पहले कप्तान मेग लैनिंग (60) को आउट किया और फिर आखिरी दो ओवर में विकेटों के पतझड़ की शुरुआत की। दिल्ली को अंतिम दो ओवर में 15 रन की जरूरत थी लेकिन इस बीच उसने 13 रन बनाए और बाकी बचे 6 विकेट गंवाए।

ALSO READ: चुप बैठने बोल उसको, धर्मशाला में युवाओं से भिड़े जॉनी बेयरस्टो, सरफराज ने दिया करारा जवाब [VIDEO]
ऑफ स्पिनर दीप्ति ने 19वें ओवर की पहली दो गेंद पर एनाबेल सदरलैंड (06) और अरुंधती रेडी को आउट किया। शिखा पांडे ने अगली गेंद पर चौका जमा कर उनकी हैट्रिक नहीं बनने दी। दीप्ति ने हालांकि चौथी गेंद पर शिखा को पवेलियन की राह दिखा दी।
 
वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने अंतिम ओवर में 10 रन बचाने की जिम्मेदारी ग्रेस हैरिस को सौंपी। राधा यादव ने उनकी पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर दो रन लिए। हैरिस ने अगली गेंद पर राधा को बोल्ड किया। इसके बाद जेस जोनासन (11) रन आउट हो गई। हैरिस ने इसके बाद अगली गेंद पर टिटास साधु को आउट करके वॉरियर्स को रोमांचक जीत दिलाई।
 
वॉरियर्स की यह सात मैच में तीसरी जीत है जबकि दिल्ली ने 6 मैच में दूसरी हार का स्वाद चखा।
 
लैनिंग ने 46 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। शेफाली वर्मा (15) के जल्दी आउट होने के बाद लैनिंग ने रन बनाने का जिम्मा उठाया। जब वह 14वें ओवर में तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटी तब दिल्ली का स्कोर 93 रन था। एलिस कैप्सी (15) आउट होने वाली दूसरी बल्लेबाज थी। जेमिमा रोड्रिग्स (17) 18वें ओवर में आउट हो गई थी।
 
इससे पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रही दीप्ति ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्हें हालांकि कप्तान एलिसा हीली (29) के आउट होने के बाद दूसरे छोर से अच्छा सहयोग नहीं मिला। दीप्ति और हीली के अलावा वॉरियर्स की तरफ से केवल ग्रेस हैरिस (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई।
 
दिल्ली की तरफ से राधा यादव ने 16 रन देकर दो और टिटास साधु ने 23 रन देकर दो विकेट लिए। इन दोनों ने तीन-तीन ओवर किये।
 
वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में किरण नवगिरे (05) का विकेट गंवाकर 44 रन बनाए। साधु ने किरण को बोल्ड करके दिल्ली को शुरुआती सफलता दिलाई।
 
हीली और दीप्ति ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। इन दोनों ने प्रत्येक ओवर में गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचकर स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा। एलिस कैप्सी ने हीली को लांग ऑन पर कैच करा कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद वॉरियर्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए।
 
दीप्ति ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे। वॉरियर्स को हैरिस से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन 14वें ओवर में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग से जीवन दान मिलने के बावजूद वह इसका फायदा नहीं उठा पाई और राधा यादव ने दो गेंद बाद ही उन्हें आउट कर दिया। इससे वॉरियर्स की रनगति पर असर पड़ा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख