Ranji Trophy में दिल्ली और बंगाल के बीच पहली पारी की बढ़त के लिए जंग

Webdunia
मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (18:00 IST)
कोलकाता। बंगाल और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी ए और बी ग्रुप मुकाबले में पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए जंग छिड़ गई है और दिल्ली ने बंगाल के 318 रन के जवाब में मंगलवार को दूसरे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं। 
 
ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली अभी पहली पारी में 126 रन पीछे है और उसके 4 विकेट बाकी हैं। दिल्ली के लिए कप्तान ध्रुव शौरी ने 129 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 65 रन की सर्वाधिक पारी खेली। कुणाल चंदेला (9) का विकेट मात्र 19 के स्कोर पर गिरने के बाद शौरी ने हितेन दलाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 और नीतीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। 
 
हितेन दलाल ने 78 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 47 रन और राणा ने 68 गेंदों में 2 चौकों के सहारे 24 रन बनाए। शौरी चौथे बल्लेबाज के रूप में 151 के स्कोर पर आउट हुए। दिल्ली स्टंप्स के करीब 1 समय 4 विकेट पर 192 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी लेकिन शाहबाज अहमद ने लगातार गेंदों पर क्षितिज शर्मा और सिमरजीत सिंह के विकेट लेकर दिल्ली को संकट में डाल दिया। स्टंप्स पर जोंटी सिद्धू 63 गेंदों में 5 चौकों के सहारे 32 रन बनाकर क्रीज पर थे। बंगाल की तरफ से मुकेश कुमार, नीलकांता दास और शाहबाज ने 2-2 विकेट लिए। 
 
इससे पहले बंगाल ने 5 विकेट पर 286 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 318 रन पर समाप्त हुई। अनुस्तप मजूमदार 94 रन से आगे खेलते हुए 99 के फेर में फंस कर रन आउट हो गए और शतक से चूक गए। मजूमदार ने 189 गेंदों में 15 चौके लगाकर 99 रन बनाए। शाहबाज 39 रन से आगे खेलते हुए 46 रन पर आउट हुए। 
 
दिल्ली के गेंदबाजों ने 24 अतिरिक्त रन भी दिए। दिल्ली की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 77 रन पर 4 विकेट लिए। उन्होंने बंगाल के शेष 4 विकेटों में से 3 विकेट चटकाए। विकास मिश्रा ने 78 रन पर 3 विकेट और कुलवंत खेजरोलिया ने 57 रन पर 1 विकेट लिया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख