दिल्ली डेयरडेविल्स-केकेआर मुकाबला, नजरें‘किंग कालरेस’पर

Webdunia
शनिवार, 9 अप्रैल 2016 (19:45 IST)
कोलकाता। टी-20 विश्व कप फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के महज एक सप्ताह बाद कालरेस ब्रेथवेट फिर ईडन गार्डन पर लौटेंगे जहां कल वे कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे।
पिछले रविवार को ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप फाइनल में आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाए थे। अभी तक क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में उन छक्कों की यादें ताजा हैं। ऐसे में दिल्ली डेयरडेविल्स दुआ करेगा कि उनका यह फार्म आईपीएल में भी कायम रहे। दूसरी ओर गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर का अपने घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
 
आईपीएल में अब तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके डेयरडेविल्स अपना संयोजन दुरुस्त करना चाहेंगे। दूसरी ओर पांच साल में रिकॉर्ड तीसरा खिताब जीतने की इच्छुक केकेआर का लक्ष्य जीत की लय कायम करने का होगा। डेयरडेविल्स ने इस बार लगभग पूरी टीम बदल डाली है जिसमें युवाओं पर अधिक भरोसा किया गया है। ब्रेथवेट को 4 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा गया जब वे इतना जाना-पहचाना नाम भी नहीं थे लेकिन टी-20 विश्व कप ने उन्हें स्टार बना दिया।
 
डेयरडेविल्स अब ‘मिनी राजस्थान रॉयल्स’नजर आ रही है जिसके मेंटर राहुल द्रविड़ हैं और पैडी उपटन कोच हैं। जहीर खान के रूप में ऐसा कप्तान है जिसका अनुभव काफी काम आएगा। राजस्थान रॉयल्स को मजबूत ईकाई बनाने में अहम भूमिका निभा चुके इन दोनों के सामने पहली चुनौती डेयरडेविल्स को जीत की राह पर लाने और स्थिर टीम बनाने की होगी । द्रविड़ की टीम में उनकी अंडर 19 भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके रिषभ पंत, महिपाल लोमरोर और खलील अहमद हैं । द्रविड़ के कोच रहते भारत की अंडर 19 टीम जूनियर विश्व कप फाइनल में पहुंची थी । इनमें से सिर्फ पंत के अंतिम एकादश में जगह पाने की उम्मीद है।
 
टीम मालिक जीएमआर स्पोर्ट्स के निदेशक टीए शेखर ने कहा कि हमें युवा और निर्भीक क्रिकेटर चाहिए थे जिन पर हम काम कर सकें। हमारे पास संजू सैमसन, करुण नायर, पवन नेगी, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत हैं। ये सभी राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेल चुके हैं। हमें उम्मीद है कि नए कोचिंग स्टाफ और युवा खिलाड़ियों के आने से डेयरडेविल्स का प्रदर्शन बेहतर होगा। अय्यर ने मुंबई के लिये रणजी ट्राफी में 73.38 की औसत से 1321 रन बनाए। पिछले साल आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उनके अलावा डेयरडेविल्स के पास सैमसन, जेपी डुमिनी, विकेटकीपर बल्लेबाज किंटोन डिकॉक और ब्रेथवेट हैं।
 
गेंदबाजी में जहीर के साथ मोहम्मद शमी, डुमिनी, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, नेगी और इमरान ताहिर होंगे। केकेआर के पास जैक कैलिस के रूप में नया कोच है। चूंकि ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ चुके हैं, ऐसे में कैलिस की कोचिंग क्षमता की यह कठिन परीक्षा होगी। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल