देवधर ट्रॉफी के फाइनल में रहाणे और किशन ने ठोके शतक

Webdunia
शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (17:25 IST)
नई दिल्ली। कप्तान अजिंक्या रहाणे (नाबाद 144) और विकेटकीपर ईशान किशन (114) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की मदद से इंडिया सी ने इंडिया बी के खिलाफ देवधर ट्रॉफी के फाइनल में शनिवार को 7 विकेट पर 352 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 
 
यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में इंडिया सी के ओपनरों ने 30.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को ठोस आधार दे दिया। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते इंडिया बी के गेंदबाजों की तबियत से धुनाई की। 
 
रहाणे ने 156 गेंदों पर नाबाद 144 रन में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने पूरे 50 ओवर तक अपनी टीम की पारी को अपने कन्धों पर संभाले रखा। रहाणे ने लिस्ट ए का अपना 10वां शतक बनाया। 20 वर्षीय किशन ने भी अपने कप्तान के साथ कदमताल करते हुए मात्र 87 गेंदों पर 114 रन में 11 चौके और छह छक्के उड़ाए। किशन अपना तीसरा शतक बनाने के बाद  टीम के 210 के स्कोर पर आउट हुए। 
 
शुभमन गिल ने 33 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 26 और सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्के उड़ाते हुए 39 रन ठोके। टीम के स्कोर में 17 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। 
 
इंडिया बी की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 52 रन पर 3 विकेट, दीपक चाहर ने 83 रन लुटाकर 2 विकेट और मयंक मारकंडे ने 70 रन पर 2 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख