कप्तान धोनी ने की पोंटिंग की बराबरी

Webdunia
गुरुवार, 23 जून 2016 (11:35 IST)
हरारे। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को यहां जिम्बाब्‍वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम ट्वंटी-20 मैच में टीम की अगुवाई करके सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी करने के ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 
 
पोंटिंग ने 324 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था जिसे धोनी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे ट्वंटी-20 मैच में बराबरी कर लिया। हालांकि उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि भारत को इस साल सीमित ओवरों के मैचों के बजाय टेस्ट मैच ज्यादा खेलने हैं। धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में पोंटिंग और धोनी के बाद न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (303 मैच), दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (286), ऑस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर (271), श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा (249), भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन (221) और सौरभ गांगुली (196) का नंबर आता है। 
 
वर्ष 2007 में भारतीय टीम के कप्तान नियुक्त किए गए धोनी ने अपने करियर में 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की जबकि वे अब तक 194 एकदिवसीय और 70 ट्वंटी-20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।
 
9 वर्षों के अब तक अपनी कप्तानी में धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 27 टेस्ट, 107 वनडे और 40 ट्वंटी-20 मैचों में जीत दिलाई है। 
 
34 वर्षीय धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में ट्वंटी-20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा वे अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर भी पहुंचा चुके हैं। (वार्ता) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अगला लेख