Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Commonwealth Games में ब्रॉन्ज जीतने वाली दीपिका की तारीफ की उनके क्रिकेटर पति कार्तिक ने

हमें फॉलो करें Commonwealth Games में ब्रॉन्ज जीतने वाली दीपिका की तारीफ की उनके क्रिकेटर पति कार्तिक ने
, मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (15:29 IST)
नई दिल्ली:  भारत की स्टार स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने पर उनके पति और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने खुशी व्यक्त की है।गौरतलब है कि पल्लीकल और सौरव घोषल की मिश्रित युगल जोड़ी ने कांस्य पदक मैच में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन पील और लोबान डोना को 11-8, 11-4 से मात दी थी।

कार्तिक ने सोमवार को ट्विटर पर पल्लीकल और घोषाल की तस्वीर साझा करते हुए कहा, "प्रयास और दृढ़ता रंग लाई... बहुत खुशी और आप दोनों पर गर्व है!"कांस्य पदक जीतने के बाद, पल्लीकल ने खुद पिछले तीन वर्षों से अपनी यात्रा के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी।
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, "पिछले तीन वर्षों में जो कुछ भी हुआ है, उसमें जिस चीज ने मुझे वापस आने के लिए सबसे अधिक प्रेरित किया है, वह यही क्षण है। यहां तक ​​पहुंचना आसान नहीं था। यह केवल मेरे परिवार, मेरी टीम और मेरे आस-पास के अलग-अलग लोगों के कारण संभव हो पाया है। शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद। यह एक कठिन सप्ताह रहा है, लेकिन पोडियम पर खड़े होने का मौका पाकर खुशी हुई।"(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यादगार रहा भारत के लिए Commonwealth Games, दर्ज किया पांचवा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन (Video)